23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला के स्तन से निकाली गयी चार सूई

मुजफ्फरपुर. शहर में पहली बार स्तन के अंदर फंसी कपड़ा सिलने वाली सूई को निकालने के लिए महिला का ऑपरेशन किया गया. वरीय सजर्न डॉ राजीव भूषण ने पारू की एक महिला का ऑपरेशन कर उसके स्तन के अंदर फंसी चार सूइयां निकाली. निकाली गई सूइयों में दो बड़े व दो छोटे थे. एक सूई […]

मुजफ्फरपुर. शहर में पहली बार स्तन के अंदर फंसी कपड़ा सिलने वाली सूई को निकालने के लिए महिला का ऑपरेशन किया गया. वरीय सजर्न डॉ राजीव भूषण ने पारू की एक महिला का ऑपरेशन कर उसके स्तन के अंदर फंसी चार सूइयां निकाली. निकाली गई सूइयों में दो बड़े व दो छोटे थे. एक सूई दो भागों में टूटी हुई थी. सूइयां स्तन के विभिन्न जगहों पर फंसी थीं. डॉ सिन्हा को ऑपरेशन करने में एक घंटे का समय लगा. ऑपरेशन के बाद डॉ सिन्हा ने कहा कि महिला का ऑपरेशन सफल रहा. उन्होंने इस तरह का पहला ऑपरेशन किया है. महिला के स्तन में सूई कैसे आये, यह कहना मुश्किल है. कोई सामान्य महिला ऐसा नहीं कर सकती. मानसिक दोष के कारण ही यह संभव है. हालांकि, महिला के देवर व उनके परिजनों ने इस बाबत कुछ कहने से इनकार किया. उन्होंने सिर्फ इतना ही कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है.

एक महीने दर्द की शिकायत

महिला ने एक महीने पूर्व अपने स्तन में दर्द की शिकायत की थी. डॉक्टर ने उसे अल्ट्रासाउंड कराने की सलाह दी. गौतम डायगAोस्टिक सेंटर में महिला के स्तन की सोनोग्राफी हुई थी. इसमें सूई होने की पुष्टि की गयी थी. इसी के बाद ऑपरेशन का फैसला लिया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें