सीएलसी के आश्वासन पर बैंक हड़ताल रेफर- मुंबई में चीफ लेवर कमिश्नर की अध्यक्षता में आठ घंटे चली वार्ता- छुट्टी में काम कराने को लेकर छह सूत्री प्रमुख मांगों को लेकर प्रस्तावित थी हड़तालसंवाददाता, मुजफ्फरपुर : बैंकरों के लंबित मांगों को लेकर 11 दिसंबर को प्रस्तावित एक दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल को फिलहाल टाल दिया गया है. मंगलवार को मुंबई में चीफ लेवर कमिश्नर (सीएलसी) की अध्यक्षता में इंडियन बैंक एसोसिएशन (आइबीए) तथा बैंक यूनियन की संयुक्त वार्ता करीब आठ घंटों तक चली. जिसमें आइबीए व सीएलसी सकारात्मक रवैये को लेकर बैंक यूनियन ने 11 को होनी वाली हड़ताल को फिलहाल टाल दिया. उक्त जानकारी एआइपीएनबीओए के मंडल सचिव उत्तम कुमार व एसबीआइओए के सहायक महासचिव टुनटुन बैठा ने दी. इन्होंने बताया की हमारा यूनियन छुट्टी के दिन काम कराने, ग्रामीण बैंक समेत सभी अधिकारियों को एक समान पेंशन, बैंकों के विलय, पेंशन पुनरीक्षण सहित अन्य मांगों को लेकर कई बार आइबीए से वार्ता कर रहा था. लेकिन उनके अरियल रवैये के कारण बैंक यूनियन के केंद्रीय नेतृत्व में हड़ताल की घोषणा की थी. केंद्रीय नेतृत्व ने कहा है कि जब तक मांग पूरी नहीं हो जाती है हमारा संघर्ष जारी रहेगा. हड़ताल स्थगित हुई आंदोलन हमारा जारी रहेगा. अगर आइबीए जल्द कोई निर्णय नहीं लेता है तो आगे निर्णय लिया जायेगा. यह हड़ताल होती है तो लगातार तीन दिनों तक बैंकों की बंदी होती. जिसका देश की अर्थ व्यवस्था पर काफी असर पड़ता.
Advertisement
सीएलसी के आश्वासन पर बैंक हड़ताल रेफर
सीएलसी के आश्वासन पर बैंक हड़ताल रेफर- मुंबई में चीफ लेवर कमिश्नर की अध्यक्षता में आठ घंटे चली वार्ता- छुट्टी में काम कराने को लेकर छह सूत्री प्रमुख मांगों को लेकर प्रस्तावित थी हड़तालसंवाददाता, मुजफ्फरपुर : बैंकरों के लंबित मांगों को लेकर 11 दिसंबर को प्रस्तावित एक दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल को फिलहाल टाल दिया गया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement