28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेटा का कटा चालान तो कानून पढ़ाने लगे पिता

बेटा का कटा चालान तो कानून पढ़ाने लगे पिता फोटो माधव : 52 से 56 तक- लक्ष्मी चौक पर चालान कटने पर एक व्यक्ति ने किया हंगामा – पुलिस के अभियान से काफी खुश दिखे स्थानीय दुकानदार – युवतियों से मांगा गया डीएल व पेपर तो असमंजस में संवाददाता, मुजफ्फरपुरयातायात नियम के उल्लंघन को लेकर […]

बेटा का कटा चालान तो कानून पढ़ाने लगे पिता फोटो माधव : 52 से 56 तक- लक्ष्मी चौक पर चालान कटने पर एक व्यक्ति ने किया हंगामा – पुलिस के अभियान से काफी खुश दिखे स्थानीय दुकानदार – युवतियों से मांगा गया डीएल व पेपर तो असमंजस में संवाददाता, मुजफ्फरपुरयातायात नियम के उल्लंघन को लेकर लक्ष्मी चौक पर जांच कर रही पुलिस ने एक नाबालिग लड़के को बाइक चलाते हुए पकड़ा और चालान कर दिया. यह बात बाइक के पीछे बैठे उसके पिता को नागवार गुजरी. अपने बेटे की गलती को दरकिनार कर वह पुलिस से उलझ पड़ा. इसके बाद पुलिस को कानून समझाने लगे. मामले को बढ़ता देख डीटीओ जयप्रकाश नारायण व ट्रैफिक इंस्पेक्टर सुधीर कुमार ने बहुत समझाने की काेशिश की, लेकिन वह व्यक्ति मानने को तैयार नहीं था. उसका कहना था कि वह दिनभर चौक पर बैठेंगे और पूरी जांच उसके सामने हो. रास्ते से गुजरने वाली हर गाड़ी की जांच करें, आप हमें जानते नहीं हैं… हम लोकल हैं. इसके बाद वहां आसपास के लोग इकट्ठा होने लगे. इसकी सूचना ब्रह्मपुरा पुलिस को दी गयी. पुलिस उस व्यक्ति को पकड़ कर थाने ले गयी. बाद में चेतावनी देते हुए उसे पीआर बाॅड पर छोड़ दिया गया. डीटीओ ने बताया कि ट्रैफिक नियम का उल्लंघन किसी भी सूरत में बरदाश्त नहीं किया जायेगा. अभियान के तीसरे दिन 31 वाहनों से ऑन स्पॉट 16,800 रुपये जुर्माना वसूला गया. वहीं 101 वाहनों का ट्रैफिक नियम के उल्लंघन को लेकर चालान किया. इसमें कई वाहन विभिन्न थानों के हवाले किये गये. कलमबाग चौक पर एमवीआइ संजय कुमार टाइगर व आरके कुमार, जूरन छपरा मोड़ पर इंफोरसमेंट ऑफिसर विकास कुमार के साथ कंपनीबाग, मोतीझील व कल्याणी में जांच अभियान चलाया गया. डीएम आवास के सामने ऑटो की अवैध पार्किंग जारी (फोटो 39, 40, 41)तीन दिनों से चल रहे अभियान से पूरे शहरवासी जहां खुश हैं, वहीं ऑटो चालक इसमें व्यवधान उत्पन्न कर रहे हैं. डीएम आवास के सामने रोड के दोनों ओर ऑटो चालक अवैध ऑटो स्टैंड बना लिया है. जब डीएम आवास के गेट पर तैनात जवान ने ऑटो हटाने को कहा तो चालक ने कहा- अपना ड‍्यूटी गेट पर करो, नहीं तो यहीं जाम कर देंगे. इसके बाद जवान चुपचाप बैठ गया. जबकि डीएम आवास मोड़ के पास हमेशा ट्रैफिक जवान ड‍्यूटी पर रहते हैं. किरान से गाड़ी उठी तो कल्याणी खाली (31-35)डीटीओ व ट्रैफिक इंस्पेक्टर दोपहर में कल्याणी चौक पर पहुंचे. वहां शुक्ला मार्केट के सामने सड़क पर खड़ी बाइक को किरान से उठवाया. इसके बाद वहां खलबली मच गयी. देखते ही देखते लोगों ने सड़क पर खड़ी बाइक को लेकर अंदर मार्केट के अंदर घुसा दिया. देखते ही देखते हुए पूरा कल्याणी खाली हो गया और आवागमन सामान्य हो गया. वहीं कल्याणी पर जब पुलिस ने स्कूटी चला रही युवतियों से ड्राइविंग लाइसेंस व गाड़ी के पेपर दिखाने को कहा तो वे सहम गयीं. उन्हें समझ में नहीं आ रहा था कि वे क्या करें. दूसरी ओर से मोतीझील से गुजर रहे एसएसपी ने देखा कि कुछ ऑटो सड़क पर खड़े हैं. इस पर एसएसपी ने वहां तैनात जवान डांट लगाते हुए सही से ड‍्यूटी करने को कहा. इस अभियान से वहां के स्थानीय दुकानदार काफी खुश हैं. स्टैंड के बावजूद सड़क पर लगाया ऑटो (48, 49)बैरिया गोलंबर पर ऑटो स्टैंड के लिए तीन दिनों पूर्व अतिक्रमण खाली कराया गया. लेकिन ऑटो चालकों ने न सुधरने की कसम खा रखी है. ऑटो स्टैंड होने के बावजूद चालक बीच सड़क पर ऑटो रोककर यात्री को चढ़ा-उतार रहे थे. आम लोगों का सहयोग जरूरी कुछ जगहों पर लोग चौक से हटकर ऑटो पकड़ने के लिए खड़ा होते हैं. लेकिन अभी भी अधिकांश जगहों पर लोग चौक व मोड़ पर ही चढ़ने-उतरने को लेकर ऑटो को रोकते हैं. इस कारण ऑटो चालकों को परेशानी होती है. कई चालक तो ऑटो चौक से आगे बढ़ा देते हैं तो कई चौक पर या बीच सड़क पर ही रुक जाते हैं. मोतीझील पुल पर ऑटो स्टैंड (36, 37)मोतीझील पुल पर किसी भी सूरत में वाहनों की पार्किंग नहीं होनी है. यातायात की समीक्षा बैठक में प्रमंडलीय आयुक्त ने इसका अस्पष्ट आदेश दिया था. इसके बाद प्रत्येक दिन पुल पर वाहन पार्किंग को लेकर जुर्माना भी किया जा रहा है. लेकिन अभियान के कुछ देर बाद ही ऑटो वाले व आम लोग पार्किंग करना नहीं छोड़ रहे. इसमें सबसे अधिक व्यवधान ऑटो चालक उत्पन्न कर रहे हैं. ट्रैफिक पुलिस द्वारा बार-बार मना करने के बावजूद ऑटो चालक पुल पर नजर बचाते हुए कतारबद्ध हो जाते हैं. जब जवान खदेड़ते हैं तो भागते हैं. इसके अतिरिक्त सरैयागंज टावर, ब्रह्मपुरा मोड़ सदर अस्पताल मोड़, पंकज मार्केट, गोला मोड़ सहित कई प्रमुख चौक-चौराहों पर ऑटो चालक चौक से 50 मीटर की दूरी के बजाये चौक पर यात्री को चढ़ाते-उतारते रहते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें