बंदरा : पीअर थाना क्षेत्र के पीरापुर पंचायत के वार्ड-13 के पंच दीना मांझी की पत्नी गुजरी देवी (60) की हत्या मामले में मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इस मामले में पीअर के रंजय मिश्र को नामजद किया गया है. इस बीच, गायघाट के पूर्व विधायक महेश्वर प्रसाद यादव, माले नेता शत्रुघ्न सहनी पंच दीना मांझी से मिल कर घटना की जानकारी ली.
बता दें कि सोमवार सुबह करीब दस बजे महादलित बस्ती की महिला गुजरी देवी पगडंडी से होकर किसी काम से सड़क पर जा रही थी. तभी पीअर के मगेंद्र मिश्र के पुत्र रंजय मिश्र अपने खेत के बीच से जाने से रोका.
इसी बात पर दोनों के बीच बहस होने लगी. बात बढ़ने पर रंजय मिश्र ने महिला को धक्का दे दिया. इससे वह खेत में गिर कर बेहोश हो गयी. परिजन व महादलित बस्ती के अन्य लोग उसे डॉक्टर के पास ले गये. जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.
महिला की मौत से आक्रोशित महादलित बस्ती के लोग शव को थाने के सामने रख आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. पीअर थानाध्यक्ष मंजू सिंह के कार्रवाई के आश्वासन के बाद परिजनों ने शव पुलिस को सौंपा. शव के पोस्टमार्टम के बाद सोमवार देर शाम शव का दाह संस्कार कर दिया गया. इस मामले में मृतक के पति सह पंच दीना मांझी के बयान पर पीअर थाने में रंजन मिश्र को आरोपित करते हुए प्राथमिकी दर्ज की गयी है.