21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्पीड ट्रायल रन से पटरियों की होगी जांच

जीएम का दौरा. बरौनी-मुजफ्फरपुर रेलखंड के बीच छोटे-बड़े स्टेशनों, रेलवे ट्रैक, समपार फाटक का किया निरीक्षण, कहा मुजफ्फरपुर : पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक ए के मित्तल ने सोनपुर मंडल के वार्षिक निरीक्षण के क्रम में बरौनी-हाजीपुर रेलखंड के बीच बरौनी से मुजफ्फरपुर के मध्य छोटे-बड़े स्टेशनो, रेल पुलों, रेलवे ट्रैक, समपार फाटक आदि का […]

जीएम का दौरा. बरौनी-मुजफ्फरपुर रेलखंड के बीच छोटे-बड़े स्टेशनों, रेलवे ट्रैक, समपार फाटक का किया निरीक्षण, कहा
मुजफ्फरपुर : पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक ए के मित्तल ने सोनपुर मंडल के वार्षिक निरीक्षण के क्रम में बरौनी-हाजीपुर रेलखंड के बीच बरौनी से मुजफ्फरपुर के मध्य छोटे-बड़े स्टेशनो, रेल पुलों, रेलवे ट्रैक, समपार फाटक आदि का निरीक्षण किया.
उन्होंने मुजफ्फरपुर-हाजीपुर के बीच स्पीड ट्रायल रन के द्वारा रेल पटरियों के गति-क्षमता की जांच की. दलसिंहसराय और नजीरगंज के बीच किमी मानव रहित समपार फाटक, समस्तीपुर-कर्परीग्राम के बीच समपार फाटक, ढोली स्टेशन यार्ड स्थित समपार फाटक का निरीक्षण कर संरक्षा मानको का जायजा लिया. समपार संख्या 56 सी पर कार्यरत गेटमैन मनोज कुमार को संरक्षा से जुड़ी जानकारी एवं कर्तव्यनिष्ठा के लिए उन्हे दो हजार रुपए पुरस्कार दिया.
इसके बाद तेघड़ा-बछवाड़ा स्टेशनों के बीच कार्यरत गैंग संख्या 37 को संरक्षा नियमों की जानकारी व पटरियों की बेहतर देखरेख के लिए 21 हजार रुपए पुरस्कार दिया.
इसके बाद कर्पूरीग्राम-खुदीरामबोस पुसा के बीच स्थित पुल का निरीक्षण किया. इसके साथ ही महाप्रबंधक ने बरौनी, बछवाड़ा, ढ़ोली, मुजफ्फरपुर स्टेशन का निरीक्षण किया़ प्रतीक्षालय, सर्कुलेटिंग एरिया, बुकिंग काउंटर एवं प्लेटफार्म का निरीक्षण किया़ मुजफ्फरपुर में रनिंग रुम, रेलवे कॉलोनी, अस्पताल की व्यवस्थाओं को देखा. बरौनी-तेघड़ा के बीच स्थित फ्लैग स्टेशन का निरीक्षण भी महाप्रबंधक ने किया. निरीक्षण यात्रा के दौरान एमके माथुर, जगदीप राय, बीपी गुप्ता, अनिल शर्मा, अमरनाथ झा, दीपकनाथ, महबूब रब, एस के मल्लिक, एस के राय, अजीत कुमार झा आदि रेल अधिकारी शामिल थे.
समस्याओं से हुए अवगत
महाप्रबंधक श्री मित्तल ने वाआइपी रुम में स्थानीय लोगों एवं कर्मचारी नेताओं से मुलाकात की़ महाप्रबंधक ने सभी की बातों को सुनने के बाद उन्हें आश्वस्त किया कि उनकी मांगों पर विचार कर निर्णय लिया जायेगा़
कुढ़नी के विधायक केदार प्रसाद गुप्ता ने भारत बैगन की वर्तमान स्थिति व समस्याओं को लेकर चार सूत्रीय मांग पत्र दिया़ उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के आठ माह से बकाये वेतन का भुगतान अविलंब कराया जाये. कारखाने में कार्य शुरू कराने के लिए आधुनिकीकरण की रुपरेखा तैयार की जाये. लालबाबू राम ने 10 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा़ इसमें ढोली स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या-2 से मुख्य मार्ग को जोड़ने वाली दक्षिण रेलवे की सड़क के जीर्णोद्धार की मांग की़ शहीद एक्सप्रेस, पवन एक्सप्रेस आदि के ठहराव की मांग प्रमुख रूप से की है.
भाजपा प्रवक्ता देवांशु किशोर ने भी महाप्रबंधक से मुलाकात कर आठ सूत्रीय मांग पत्र दिया़ श्री किशोर ने मुजफ्फरपुर में रेलवे का मंडल कार्यालय, स्टेशन के मुख्यद्वार से अतिक्रमण को हटाये जाने, जंकशन पर प्लेटफार्म की संख्या बढ़ाने, यशवंतपुर एक्सप्रेस को प्रतिदिन चलाने की मांग प्रमुख है़ इस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के गोपाल प्रसाद सिंह एवं रामसुभग सिंह ने पांच सूत्रीय मांगपत्र दिया़ इसमें डेमू शेड
सोनपुर एवं स्टोर डिपो गड़हारा में कर्मचारियों के लिए ठहरने एवं कैंटीन की व्यवस्था कराने, मुजफ्फरपुर स्वास्थ्य केंद्र पर एंबुलेंस की व्यवस्था कराने की मांग प्रमुख रूप से की है़ इसके साथ ही रेल काॅलोनियों की सड़कों को ठीक कराने की मांग की है़
पांच जगहों से 15 लाख की चोरी, सड़क जाम
शहर में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. रोज किसी न किसी जगह पर चोरी हो रही है. लगातार हो रही चोरी की घटनाओं के बीच पुलिस मामले दर्ज करने तक सीमित रह गयी है. शुक्रवार की देर रात ब्रह्मपुरा थाना के पास चार दुकानों ने से नगदी समेत 11.17 लाख की संपत्ति चोरी कर ली गयी.
पुलिस स्टेशन से चंद कदम की दूरी पर इन दिनों में हुई चोरी की पुलिस को भनक तक नहीं लगी. एक साथ चार दुकानों में चोरी से गुस्साये लोगों ने ब्रहम्पुरा थाना के पास सड़क जाम कर दी. उधर, अहियापुर के जयप्रकाश नगर में एक घर से 1.47 लाख नगद समेत चार लाख की संपत्ति चोरी चली गयी. यहां गृहस्वामी के बेटे के तिलक समारोह में बाहर से जो रिश्तेदार आये थे, वे भी इसके शिकार बने.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें