व्यापारियों के पैसे से ही सोना लाता था सुमित- पूछताछ में पकड़े गये तस्कर ने किया खुलासा- पूछताछ में मिली जानकारी की छानबीन कर रहे कस्टम विभाग के अधिकारीसंवददाता, मुजफ्फरपुरसोना तस्कर सुमित गोयनका व अवधेश पांडे अपने पैसे से सोना की तस्करी नहीं करते थे. सोना नेपाल से लाने के लिए उसे पैसे स्वर्णकार ही दिया करते थे. उसके दिये पैसे से ही वह सोना लाकर स्वर्णकार को देते थे. उसमें से सोना लाने का कमीशन लेते थे. रेल एसपी ने पूछताछ के बाद जब्त सोना और दोनों तस्कर को कस्टम विभाग को सौंप दिया. कस्टम ने 24 घंटे तक सुमित व अवधेश से पूछताछ की. पूछताछ में सुमित व अवधेश ने कस्टम विभाग के अधिकारियों को कई महत्पूर्ण जानकारी दी. सुमित ने इस बात का भी खुलासा किया कि वह जो सोना नेपाल से लाता है, उसे किन-किन स्वर्णकार को देता है. इसके अलावा दोनों तस्करों के मोबाइल में जिन स्वर्णकार के नंबर अंकित थे, कस्टम के अधिकारियों ने उसकी छानबीन शुरू कर दी है. सुमित ने इस बात का भी खुलासा किया कि उसने अबतक 40 किलो सोना लाकर स्वर्णकार को दिया है. इसकी कीमत उसे व्यापारी ऑर्डर देने के बाद पहुंचा देते थे. व्यापारी स्विजरलैंड हॉलमार्क का सोना लाने को कहते थे. उसने यह भी बताया कि स्वर्णकार फोन से ही बात करते थे. पैसे धीरज लेकर आता था और सोना भी वही लेकर जाता था. इधर दोनों से पूछताछ के बाद कस्टम के अधिकारियों ने शनिवार को दोनों तस्कर को जेल भेज दिया है. ये है मामला रक्सौल से हावड़ा जाने वाली मिथिला एक्सप्रेस में चार किलो सोने की बिस्कुट के साथ दो तस्करों को जीआरपी ने गिरफ्तार किया था. चार किलो सोने की बिस्कुट की कीमत डेढ़ करोड़ रुपये बतायी गयी है. दोनों तस्कर सुमित गोयका व अवधेश पांडे मुजफ्फरपुर के सूतापट्टी व रामबाग के रहने वाले बताये गये हैं. दोनों तस्कर मुजफ्फरपुर के व्यवसायी के लिए नेपाल से सोना लेकर आ रहे थे. दोनों तस्करों ने जूते के शोल में सोना छिपा रखा था. दोनों ने रेल एसपी को पूछताछ में शहर के कई बड़े सोना व्यवसायी के नाम का खुलासा किया है. नाम का खुलासा होने के बाद सभी व्यवसायियों पर नजर रखी जा रही है.
BREAKING NEWS
Advertisement
व्यापारियों के पैसे से ही सोना लाता था सुमित
व्यापारियों के पैसे से ही सोना लाता था सुमित- पूछताछ में पकड़े गये तस्कर ने किया खुलासा- पूछताछ में मिली जानकारी की छानबीन कर रहे कस्टम विभाग के अधिकारीसंवददाता, मुजफ्फरपुरसोना तस्कर सुमित गोयनका व अवधेश पांडे अपने पैसे से सोना की तस्करी नहीं करते थे. सोना नेपाल से लाने के लिए उसे पैसे स्वर्णकार ही […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement