24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीसीटीवी फूटेज से चोरी की पुलिस कर रही तलाश

सीसीटीवी फूटेज से चोरी की पुलिस कर रही तलाशमुजफ्फरपुर. ब्रहपुरा थाने के बगल में मिल्क पार्लर में हुई चोरी के बाद पुलिस पार्लर में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से चोर तक पहुंचना चाह रही है. पुलिस ने पार्लर में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज को देखा है. लेकिन तस्वीर साफ नहीं आने की वजह […]

सीसीटीवी फूटेज से चोरी की पुलिस कर रही तलाशमुजफ्फरपुर. ब्रहपुरा थाने के बगल में मिल्क पार्लर में हुई चोरी के बाद पुलिस पार्लर में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से चोर तक पहुंचना चाह रही है. पुलिस ने पार्लर में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज को देखा है. लेकिन तस्वीर साफ नहीं आने की वजह से उसकी सीडी बनवा चेहरे की पहचान करने में जुटी है. देर शाम तक सीसीटीवी फुटेज से सीडी तैयार करने की क्वायद चल रही थी. पुलिस का दावा है कि चोरी की चारों घटना एक ही गैंग ने दी है. अगर फुटेज से चोर की पहचान हो जाती है तो चारों चोरी की घटना का खुलासा हो जायेगा. मुआयना करने के दौरान कैमरे पर पड़ी नजरचोरी की घटना के बाद जब पुलिस सुधा मिल्क पार्लर जांच करने पहुंची तो प्रभारी थानाध्यक्ष मनोज कुमार की नजर पार्लर में लगे सीसीटीवी कैमरे पर पड़ी. कैमरे पर नजर पड़ते ही पार्लर संचालक गणोश से कैमरा चलने की बात पूछी. इसके बाद कैमरे का फुटेज खंगाला गया. कैमरे में चोर के चोरी करते सभी चीज रिकॉर्ड है. इसके बाद कैमरे के एक्सपर्ड को बुला सीसीटीवी फुटेज से सीडी बनवा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें