कांटी (मुजफ्फरपुर): मैंने 2005 में कांटी की सभा में वादा किया था. मेरी सरकार सत्ता में आयी, तो थर्मल पावर से धुंआ निकलेगा. आज वह दिन आ गया है. मैंने जो वादा किया था, उसे पूरा किया. आगे भी वादा निभाऊंगा. 2015 तक मेरा लक्ष्य सूबे के हर गांव में बिजली पहुंचाना है.
कांटी की अगली यूनिट से मार्च, 2014 में उत्पादन शुरू हो जायेगा. अभी दो यूनिटों पर काम चल रहा है, जो दिसंबर, 2014 तक पूरा होगा, तब यहां से 610 मेगावाट बिजली पैदा होने लगेगी. यह बातें मुख्यमत्री नीतीश कुमार ने कांटी थर्मल पावर परिसर में सभा को संबोधित करते हुए कहीं. वह कांटी में 110 मेगावाट की एक यूनिट के उद्घाटन के लिए आये थे.
उद्घाटन के साथ ही कांटी थर्मल पावर से 110 मेगावाट बिजली का उत्पादन शुरू हो गया है. मुख्यमंत्री ने कहा, हमने जो बिजली देने का वादा किया था, उसे पूरा कर रहे हैं, लेकिन आप को इसमें सहयोग करना होगा. बिजली समय पर चुकाएं. अभी हमारा मुख्य जोर बिजली उत्पादन बढ़ाने पर है. हम प्रदेश में 2015 तक छह हजार मेगावाट बिजली का उत्पादन करना चाहते हैं. इसके लिए काम चल रहा है. केंद्र की ओर से हमें जो 12 हजार करोड़ रुपये विशेष सहायता के रूप में मिले हैं, उनमें से हम नौ हजार दो सौ करोड़ रुपये बिजली पर खर्च कर रहे हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा, आपको संयम के साथ काम लेना होगा, क्योंकि सड़क बनाने व बिजली का उत्पादन बढ़ाने में अंतर है. बिजली का कारखाना लगाने के लिए जमीन का अधिग्रहण, कोल लिंक व पर्यावरण विभाग की मंजूरी लेनी होती है. बिजली तार बदलने का काम चल रहा है. 72 हजार में से 30 हजार किलोमीटर तार बदला जा चुका है.
इससे पहले सभा को ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव ने संबोधित करते हुए भेल के अधिकारियों पर नाराजगी जतायी. कहा, आप लोगों की शिकायत मिल रही है. आप सरकार को सहयोग नहीं कर रहे हैं. अगर आपका यही रवैया रहा, तो हम आपकी मार्केटिंग बंद कर देंगे. उन्होंने कहा, शोर मचाने से व्यवस्था नहीं बदलेगी. हमने 13 साल से बंद यूनिट को चालू किया है. हम लगातार काम कर रहे हैं. इस मौके पर राजस्व मंत्री रमई राम, सांसद अनिल सहनी, विधायक अजीत कुमार, दिनेश कुशवाहा, सुरेश चंचल, एमएलसी दिनेश सिंह, देवेश चंद्र ठाकुर, पूर्व एमएलसी गणोश भारती व जदयू जिलाध्यक्ष डॉ अशोक मौजूद, मुख्यमंत्री के ऊर्जा सलाहकार पीके राय, मुख्य सचिव अशोक कुमार सिन्हा, पावर होल्डिंग कंपनी के निदेशक आनंद किशोर, डीएम अनुपम कुमार व एसएसपी सौरभ कुमार थे. सभा की अध्यक्षता ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव ने की व संचालन सीएमडी संदीप पौड्रिक ने किया.