मुजफ्फरपुर: अहियापुर थाना क्षेत्र के गणपति विवाह भवन के समीप अंकित मोबाइल दुकानदार विजय कुमार से लूटपाट कर रहे अपराधियों का विरोध एफसीआइ के पलदार रमण राय ने किया, तो अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी. गोली की आवाज सुन मौके पर लोग पहुंच गये. लोगों ने अपराधियों का पीछा किया, लेकिन अपराधी भाग निकले. […]
मुजफ्फरपुर: अहियापुर थाना क्षेत्र के गणपति विवाह भवन के समीप अंकित मोबाइल दुकानदार विजय कुमार से लूटपाट कर रहे अपराधियों का विरोध एफसीआइ के पलदार रमण राय ने किया, तो अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी. गोली की आवाज सुन मौके पर लोग पहुंच गये. लोगों ने अपराधियों का पीछा किया, लेकिन अपराधी भाग निकले. घायल अवस्था में लोगों ने रमण राय को इलाज के लिये एसकेएमसीएच में भरती कराया. वहां डॉक्टर के नहीं रहने पर उन्हें मां जानकी अस्पताल ले जाया गया. घटना की सूचना पर पहुंची अहियापुर थाना पुलिस ने मामले की छानबीन कर रही है.
जानकारी के अनुसार, अखाड़ाघाट स्थित अंकित मोबाइल दुकानदार िवजय कुमार अपनी मोबाइल दुकान बंद कर घर जा रहे थे. इसी बीच गणपति विवाह भवन के मोड़ पर बाइक पर सवार दो अपराधियों ने रोका. दोनों अपराधी पिस्तौल दिख कर मोबाइल से भरा झोला छीनने लगे. इस बीच रोहित शोर मचाने लगा. आवाज सुन रमण राय अपने घर से बाहर निकला. घर से बाहर निकलने के बाद उन्होंने अपराधियों का विरोध किया. इस पर अपरािधयों ने उन्हें गोली मार दी.
गोली रमण के पेट में लगी है. गोली की आवाज सुन आसपास के लोग जुट गये. लोगों ने अपराधियों का पीछा किया. लेकिन अपराधी भाग निकले. आनन-फानन में स्थानीय लोग घायल अवस्था में उठा रमण को इलाज के लिये एसकेएमसीएच में भरती कराया. घटना की सूचना मिलने पर पहुंचे थानाध्यक्ष चितरंजन ठाकुर ने रमण कुमार से पूछताछ कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी शुरू कर दी.