सड़क तोड़ने का मामला गरमायाफोटो-ग्रामीण ने सौंपा अधिकारियों को ज्ञापनमीनापुर. मदारीपुर कर्ण गांव में मनरेगा योजना के तहत निर्मित सड़क को तोड़ने व अवागमन बाधित करने को लेकर विवाद गहराता जा रहा है. इसे लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है. छात्र राजद के प्रखंड अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार के नेतृत्व में ग्रामीणों ने बीडीओ व थानाध्यक्ष से मामले की शिकायत की है. ग्रामीणों ने बताया कि मदारीपुर कर्ण गांव में रामजीवन राय के घर से जगत राम के घर तक मनरेगा से चार लाख 80 हजार रुपये की लागत से सड़क निर्माण करवाया गया है. इस दौरान कुछ लोगों ने साजिश के तहत 100 मीटर में सड़क को कांट-छांट कर क्षतिग्रस्त कर दिया है. नतीजतन लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. विरोध करने पर झुठा मुकदमा में फंसा देने की धमकी दी जाती है. ग्रामीणों ने दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है.सड़क पर हाट से लगता है जाम, लोग परेशानफोटो-पंचायत समिति की बैठक मे उठ चुका है मामला मीनापुर. मुजफ्फरपुर-शिवहर मुख्य मार्ग में जाम अब रोज की परेशानी बन गयी है. सड़क पर हाट-बाजार लगना इसका मुख्य कारण है. सड़क किनारे लगने वाले हाट-बाजार के कारण जाम इस कदर लगता है कि सामान्य वाहन के साथ-साथ एम्बुलेंस को भी इस जाम पर पार पाना मुश्किल हो जाता है. इस जाम से शिवहर के डीएम, एसपी व सिविल सर्जन को भी दो-चार होना पड़ता है. प्रखंड के नेउरा, खेमाइपट्टी, मुस्तफागंज, बनघारा बाजार पर सड़क किनारे हाट बाजार लगता है. यहां से व्यापारी दूसरे जिलों में भी सब्जी लेकर जाते है. यहां लोग सड़क पर ही वाहन खड़ा कर सब्जी खरीद-बिक्री करते हैं, जो जाम की स्थिति को और बदत्तर बना देता है. गुरुवार को श्यामपुर भटंहा की निर्मला देवी एम्बुलेंस में ही प्रसव पीड़ा से छटपटा रही थी. एसकेएमसीएच जाने के क्रम में सायरन के वावजूद एंबुलेंस पौन घंटे तक जाम में फंसा रहा. तीन माह पूर्व पंचायत समिति की बैठक में जाम को गंभीरता से लिया गया था तथा दोषियों पर कार्रवाई का प्रस्ताव पारित किया गया था. परंतु आज तक स्थिति में बदलाव नहीं हुआ. नेउरा के हिमांशु कुमार गुप्ता बताते हैं कि जाम से आम से लेकर खास तक सबको परेशानी हो रही है. सीओ राजीव कुमार वर्मा बताते है कि इस कार्य में पुलिस प्रशासन का सहयोग आवश्यक है. जाम की समस्या से निजात के लिए अभियान शुरू किया जायेगा.एसबीआइ शाखा से ठग गिरोह का सरगना धराया-उत्तर बिहार के कई जिलों में था सक्रिय, महिला को दो लाख रुपये का लालच देकर मांगा पासबुक-पांच माह पूर्व हरपाली के वैद्यनाथ से ठगे थे पचास हजारमीनापुर. बैंकों में सीधे-साधे लोगों को ठगी का शिकार बनाने वाले गिरोह के सरगना को पुलिस ने दबोच लिया. एसबीआइ शाखा मुस्तफागंज से पूर्वी चंपारण के केसरिया थाना अंतर्गत चांदपरसा गांव के पुष्पेंद्र सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुष्पेंद्र उत्तर बिहार के कई जिलों में लोगों को ठगी का शिकार बनाया गया है. पुलिस के समक्ष उसने आरोपों को स्वीकार किया है. गुरुवार को वह मुस्तफागंज बाजार पर एसबीआइ शाखा में एक महिला से पासबुक मांगने लगा. महिला को उसने बताया कि वह शहर में बहुत बड़े व्यवसायी के यहां रहता है. वह दो लाख रुपया चोरी कर के लाया है. पासबुक दे देगी तो पैसा उसके खाते में जमा कर देगा. महिला को समझते देर ना लगी और उसने बाहर आकर उसके बारे में लोगों को बता दिया. लोगों ने उसकी जम कर धुनाई कर दी. मौके पर पहुंच पुलिस नेआरोपित को गिरफ्तार कर लिया. उसने पुलिस को कई चौंकाने वाली जानकारी भी दी है. 20 जुलाई को उसने इसी शाखा में सिवाइपट्टी थाना के हरपाली गांव के वैद्यनाथ प्रसाद को भी शिकार बना चुका है. वैद्यनाथ पचास हजार रुपये लेकर एसबीआइ में डिपोजिट के लिए गये थे. वह डिपोजिट स्लीप भरने के लिए किसी की तलाश कर रहे थे. इसी बीच वह युवक वहां आया और बैधनाथ के हाथ में एक पोटली थमा कर कहा कि इसमें डेढ़ लाख रुपये हैं. इसको तुम रखे रहो और अपना पचास हजार रुपया हमें दो. बाहर में एक आदमी को देकर आते हैं. इसके बाद तुम्हारा पैसा लौटा देंगे. डेढ़ लाख की लालच में वैद्यनाथ ने अपना पचास हजार रुपया दे दिया. जब देर तक वह युवक नहीं लौटा तब वैद्यनाथ का माथा ठनका और उसने पोटली खोल कर देखा तो उसमें कागज का टुकड़ा था. पुलिस को शिकायत दर्ज करा कर उसने संतोष कर लिया. उस मामले मे भी पुष्पेंद्र का ही हाथ था. हालांकि इसका एक अन्य साथी भागने मे सफल रहा. पुलिस इंस्पेक्टर मिथिलेश कुमार झा ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है. केसरीया पुलिस से संपर्क साधा गया है.उसके गांव के भी कई लोग इसके गिरोह से जुड़े है. गोपालगंज, सीतामढ़ी व मुजफ्फरपुर में भी कई घटनाओं को उसने अंजाम दिया है. पुलिस उस से पूछताछ कर रही है.
BREAKING NEWS
Advertisement
सड़क तोड़ने का मामला गरमाया
सड़क तोड़ने का मामला गरमायाफोटो-ग्रामीण ने सौंपा अधिकारियों को ज्ञापनमीनापुर. मदारीपुर कर्ण गांव में मनरेगा योजना के तहत निर्मित सड़क को तोड़ने व अवागमन बाधित करने को लेकर विवाद गहराता जा रहा है. इसे लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है. छात्र राजद के प्रखंड अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार के नेतृत्व में ग्रामीणों ने बीडीओ व थानाध्यक्ष से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement