18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक्स्ट्रा क्लास व छुट्टी के दिन पढ़ाकर करेंगे भरपाई

एक्स्ट्रा क्लास व छुट्टी के दिन पढ़ाकर करेंगे भरपाई मिशन एग्जामिनेशन: -मैट्रिक व प्लस टू के विद्यार्थियों का नुकसान रोकने की कोशिश -बोर्ड परीक्षा की तिथि घोषित होने के बाद माथे पर आया सिकन संवाददाता, मुजफ्फरपुर शिक्षा सत्र का पांच महीना गुजर चुका है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक व प्लस टू की परीक्षा […]

एक्स्ट्रा क्लास व छुट्टी के दिन पढ़ाकर करेंगे भरपाई मिशन एग्जामिनेशन: -मैट्रिक व प्लस टू के विद्यार्थियों का नुकसान रोकने की कोशिश -बोर्ड परीक्षा की तिथि घोषित होने के बाद माथे पर आया सिकन संवाददाता, मुजफ्फरपुर शिक्षा सत्र का पांच महीना गुजर चुका है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक व प्लस टू की परीक्षा की तिथि भी घोषित कर दी है. ऐसे में परीक्षा में बैठने वाले विद्यार्थियों के माथे पर सिकन आ गया है, क्योंकि पढ़ाई के नाम पर वे कुछ खास हासिल नहीं कर सके हैं. सरकार परीक्षा में नकल राेकने का दावा कर रही है, अगर यह दावा धरातल पर पूरा हो गया, तो कइयों की मुश्किल तय है. ऐसे में विभाग के लिए भी मुसीबत खड़ी हो सकती है, क्योंकि शैक्षिक सत्र में विभागीय स्तर से कोई खास प्रयास नहीं किया गया है. पूरी व्यवस्था अपनी मरजी से एक ही ढर्रे पर चलता रहा. अब जबकि परीक्षा तिथि घोषित हो गयी है. विद्यार्थियों से लेकर शिक्षक और विभागीय अधिकारियों तक बेचैनी साफ दिखने लगी है. विद्यार्थी जहां एक्स्ट्रा क्लास व कोचिंग से कोर्स पूरा करने की तैयारी में दिख रहे हैं, वहीं शिक्षक व विभाग के जिम्मेदार अधिकारी भी बच्चों को नुकसान से बचाने के लिए पूरी तरह से तैयार है. जिम्मेदार बोले- विभाग का यह हमेशा प्रयास रहा है कि बच्चों का किसी तरह से शैक्षिक नुकसान न हो. पहले से ही कमजोर बच्चों को चिह्नित कर स्पेशल टीचिंग की व्यवस्था है. परीक्षा को देखते हुए भी पूरी तैयारी रहेगी. पिछले दिनों डीएम साहब ने भी मीटिंग में स्पष्ट कर दिया है कि क्वालिटी एजुकेशन पर विशेष ध्यान देना है. उसका मानदंड तय करके उसे हासिल करना है. विभाग की इस योजना में बोर्ड के वे परीक्षार्थी भी आ जायेंगे, जिनको अगले साल परीक्षा देनी है. राजेश कुमार, कार्यक्रम पदाधिकारी (माध्यमिक)बोर्ड के विद्यार्थियों के लिए विशेष शिक्षण की व्यवस्था की गयी है. संघ के सभी सदस्यों को कहा गया है कि अतिरिक्त क्लास करके बच्चों का कोर्स पूरा करवाएं. पदाधिकारी भी इस बात को लेकर गंभीर है कि मैट्रिक व प्लस टू के छात्र-छात्राओं को अधूरे कोर्स के चलते किसी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़ा. मेरे विद्यालय में भी प्राथमिकता के तहत सुबह एक घंटा पहले ही बोर्ड परीक्षार्थियों को बुलाकर जरूरी विषयों की जानकारी दी जाती है. राजीव लोचन कुमार, कोषाध्यक्ष-वित्तरहित माध्यमिक शिक्षक संघ इस सत्र में कई कारणों से पढ़ाई नियमित नहीं हो सकी. कुछ शिक्षकों की कमी के कारण भी पढ़ाई प्रभावित हुई है. ऐसे में हमारा कर्तव्य है कि सारी परेशानियों से जूझते हुए भी यह निश्चित करें कि हमारे बच्चों को नुकसान न हो. इसके लिए हमने संडे व अन्य छुट्टियों के दिन अपने यहां एक्स्ट्रा क्लास की व्यवस्था की है. इसके अलावा क्लास का समय बढ़ा कर भी सुबह 9.30 से शाम 4 बजे की बजाय सुबह 9 बजे से शाम पांच बजे तक कर दिया है. इसमें सभी बच्चों की उपस्थिति भी अनिवार्य कर दी है. नंद कुमार नंदन, प्रिंसिपल-उच्च विद्यालय मुहम्मदपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें