मुजफ्फरपुर: निषाद संघर्ष मोरचा की बैठक शनिवार को कोल्हुआ पैगम्बरपुर स्थित संगठन कार्यालय में हुई. संगठन के अध्यक्ष बिरेंद्र सहनी ने अध्यक्षता की. आठ दिसंबर को सिकंदरपुर स्थित होमगार्ड मैदान में होने वाली निषाद रैली की तैयारी की समीक्षा की गयी.
रैली की सफलता के लिए 21 सदस्यीय तैयारी समिति का गठन किया गया. 20 नवंबर को गायघाट, 21 को कांटी, 23 को कुढ़नी, 24 को कटरा, बंदरा, मीनापुर व मड़वन, 27 को पारू, साहेबगंज व मुसहरी में तैयारी समिति की बैठक होगी. इसमें निषाद समुदाय के लोगों से जुटने की अपील की गयी.