मुजफ्फरपुर: आधुनिक तकनीक से नेत्र की शल्य चिकित्सा से शहर के डॉक्टर इलाज की नयी विधि से परिचित हुए. एसकेएमसीएच में बाहर से आये विशेषज्ञों ने 13 मरीजों की आंख का ऑपरेशन किया.
इसका प्रसारण एसकेएमसीएच के कॉन्फ्रेंस हॉल में किया गया. यहां सूबे व बाहर के आये करीब 300 नेत्र रोग विशेषज्ञों ने चिकित्सा की आधुनिक विधि देखी. मौका था नेत्र रोग विशेषज्ञों के 51 वें राष्ट्रीय अधिवेशन ‘त्रिनेत्र’ का. तीन दिवसीय सेमिनार के पहले दिन शुक्रवार को लाइव सजर्री हुई. इसके तहत डॉ अशोक नंदा, डॉ सुधीर प्रसाद, डॉ नागेंद्र, डॉ आरसी पाल, डॉ पार्था विश्वास व डॉ पी भसीन ऑपरेशन के दौरान होने वाली मुश्किलों से डॉक्टरों को अवगत कराया. शल्य चिकित्सा को आसान बनाने के टिप्स भी बताये. लाइव सजर्री के संयोजन में डॉ बीएस झा, डॉ परिजात सौरभ, डॉ पल्लवी सिन्हा, डॉ मनोज मिश्र की मुख्य भूमिका रही.
इससे पूर्व सेमिनार का उद्घाटन मेडिसिन विभाग के एचओडी डॉ कमलेश तिवारी ने किया. उन्होंने कहा कि एसकेएमसीएच में अब नेत्र चिकित्सा पहले से ज्यादा आसान हो गयी है. यहां आधुनिक तरीके से शल्य चिकित्सा हो रही है. मौके पर आयोजन समिति के मुख्य सचिव डॉ एसपी सिन्हा, सचिव डॉ सत्येंद्र ठाकुर, स्वागत समिति के सचिव डॉ कमलेश शर्मा, आयोजन सचिव डॉ बीएस झा व डॉ शलभ सिन्हा, कोषाध्यक्ष डॉ मनोज मिश्र, वैज्ञानिक अधिवेशन सत्र के चेयरमैन डॉ परिजात सौरभ मुख्य रूप से मौजूद थे.