विश्व एड्स दिवस पर निकाली जागरूकता रैलीमुजफ्फरपुर. विश्व एड्स दिवस पर एसके मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के एआरटी सेंटर से मंगलवार को जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली एआरटी सेंटर से मेडिकल कॉलेज में प्राचार्य को सिंबल सौंपते होते हुए रसुलपुर गांव स्थित सीएसी सेंटर होते हुए एसकेएमसीएच स्थित एआरटी सेंटर पर पहुंचकर खत्म हुआ. रैली का आयोजन एआरटी के चिकित्सक डॉ सुनील कुमार व सीएसी के जिला कोडिनेटर राजन कुमार ने किया.एड्स से बचाव के लिए जागरूकता जरूरी : मेडिकल काॅलेज के प्राचार्य डॉ विकास कुमार ने कहा कि एड्स से बचाव के लिए शहरों की तरह गांवो में भी जागरूकता अभियान चलाना होगा. इस लाइलाज बीमारी का एकमात्र इलाज जागरूकता है. गांव में जागरुकता की कमी : एआरटी सेंटर के प्रभारी डॉ. सुनील कुमार ने कहा कि एड्स के प्रति लोगों का नजरीया बदला है. शहरों में तो लोगों को एड्स से बचाव को लेकर समय-समय पर जागरूक किया जाता है, लेकिन गांवों में प्रभावी ढंग से जागरूकता कार्यक्रम नहीं संचालित हो रहे हैं. इसके चलते गांवों में एड्स रोगियों की संख्या बढ़ती जा रही है. उन्होंने कहा कि 60-70 फीसदी एड्स रोगी ऐसे हैं जो बाहर से आते हैं. रैली में मेडिकल काॅलेज के प्राचार्य डॉ विकास कुमार, मेडिसीन विभागाध्यक्ष डॉ कमलेश तिवारी, उपाधीक्षक डॉ एस के शाही, एनाटोमी विभाग के डॉ विनोद कुमार समेत अन्य शिक्षक एवं डॉक्टर उपस्थित थे. इसके बाद शाम को एआरटी सेंटर पर एमएनपी प्लस के प्रेमचंद प्रसाद, किरन देवी, मनोज कुमार, रामसागर राम द्वारा कैंडिल जलाया गया़
BREAKING NEWS
Advertisement
वश्वि एड्स दिवस पर निकाली जागरूकता रैली
विश्व एड्स दिवस पर निकाली जागरूकता रैलीमुजफ्फरपुर. विश्व एड्स दिवस पर एसके मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के एआरटी सेंटर से मंगलवार को जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली एआरटी सेंटर से मेडिकल कॉलेज में प्राचार्य को सिंबल सौंपते होते हुए रसुलपुर गांव स्थित सीएसी सेंटर होते हुए एसकेएमसीएच स्थित एआरटी सेंटर पर पहुंचकर खत्म हुआ. रैली […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement