शराब बंदी के लिए राष्ट्रीय स्तर पर होगा सत्याग्रह पूर्व मंत्री हिंद केशरी यादव ने की घोषणा कहा कि पूरे देश में हो शराब बंदी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शराब बंदी का किया स्वागत संवाददाता, मुजफ्फरपुरमुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में एक अप्रैल से शराब बंदी की घोषणा कर जनहित में बड़ा ऐतिहासिक कदम उठाया है. इसकी जितनी भी प्रशंसा की जाये वह कम है. बिहार के बाद पूरे देश में शराबबंदी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से यह मांग की जाएगी कि शीतकालीन सत्र में एक ऐसा प्रस्ताव पारित हो, जिससे की पूरे देश में शराब बंदी हो सके. अगर ऐसा नहीं होता हैं, तो इसके लिए राष्ट्रीय स्तर पर सत्याग्रह होगा. यह बातें पूर्व केंद्रीय मंत्री हिंद केशरी यादव ने सोमवार को भगवानपुर चौक स्थित एक होटल में संवाददाताओं से बातचीत के क्रम में कहीं. कहा कि पूरे देश में शराब बंदी हो इसके लिए नारा होगा शराब बंदी करो, वरना गद्दी छोड़ो. इसके लिए दिल्ली में पैदल मार्च होगा. कहा कि शराब माफियाओं के खिलाफ 11 अक्तूबर 2012 को शराब बंदी की मांग को लेकर सत्याग्रह किया था, इस पर प्रशासन और शराब माफियाओं ने मिलजुल कर समाहरणालय परिसर में जानलेवा किया था, लेकिन आज तक शराब माफियाओं व प्रशासन के लोगों पर कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है. घर से की थी शराबबंदी की शुरुआत पूर्व मंत्री हिंद केशरी यादव ने शराब बंदी के आंदोलन की नींव अपने घर से ही रख दी थी. छोटे भाई उदय शंकर यादव की शराब की वजह से 2005 में मौत ने उन्हें अंदर से झकझोर दिया. मौत के बाद उन्हाेंने शराब माफियाओं के खिलाफ आंदोलन छेड़ा. इसकी वजह से वजह से उनके मझले भाई शंकर यादव ने घर छोड़ दिया था. लेकिन इसके बाद भी वह हार नहीं माने. उनके साथ आंदोलन करने वालों में पिनाकी झा, राजेश्वर राय, मदन प्रसाद साहू, उमाशंकर, मो. सदवरूल खान, कृष्ण चंद्र पांडेय, चंद्रभूषण सिंह आदि शामिल थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
शराब बंदी के लिए राष्ट्रीय स्तर पर होगा सत्याग्रह
शराब बंदी के लिए राष्ट्रीय स्तर पर होगा सत्याग्रह पूर्व मंत्री हिंद केशरी यादव ने की घोषणा कहा कि पूरे देश में हो शराब बंदी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शराब बंदी का किया स्वागत संवाददाता, मुजफ्फरपुरमुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में एक अप्रैल से शराब बंदी की घोषणा कर जनहित में बड़ा ऐतिहासिक कदम उठाया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement