मुजफ्फरपुर: शहर को स्मार्ट सिटी बनाने से पहले टॉप-20 फाइनल राउंड की तैयारी में नगर निगम व आलिया कंसेल्टिंग एजेंसी जुटी है. लेकिन अब तक लोगों के साथ जो विचार-विमर्श किया गया है, उसमें बतौर ग्रीन फिल्ड एरिया 500-1000 एकड़ खाली जमीन के चयन के मुद्दे को अलग रखा गया है. मतलब, टॉप-20 को लेकर जो फाइनल प्रपोजल तैयार किया जायेगा, इसमें ग्रीन फिल्ड एरिया चयन पर विचार बाद में होगा.
पहले चरण में पुराने शहर को ही नये रूप से बसाने का प्रस्ताव तैयार कर निगम राष्ट्रीय स्तर पर दिल्ली में होने वाली टॉप-20 प्रतियोगिता में शामिल होगा. इसमें लोगों को मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं को प्राथमिकता दी जायेगी. बताया जाता है कि आलिया कंसेल्टिंग एजेंसी लोगों के साथ हुई अलग-अलग परिचर्चाओं में आये सुझावों को शामिल कर प्रस्ताव तैयार कर रही है. पांच दिसंबर तक प्रस्ताव नगर निगम के समक्ष पेश किया जायेगा. नगर आयुक्त, मेयर व डिप्टी मेयर समेत स्मार्ट सेल के पदाधिकारियों के देखने के बाद दस दिसंबर तक फाइनल प्रस्ताव तैयार करना है.
इसके बाद पंद्रह दिसंबर से पहले टॉप-20 प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय को नगर विकास एवं आवास विभाग के माध्यम से निगम प्रस्ताव सौंप देगा.