28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इनकम टैक्स ने खंगाला भवन नर्मिाण विभाग की फाइल

इनकम टैक्स ने खंगाला भवन निर्माण विभाग की फाइलकंबाइड बिल्डिंग स्थित विभाग के कार्यालय पहुंचे अधिकारीवर्षों से टीडीएस बकाया रखने के कारण फाइलों की हुई जांचबकाया रखने वाले सभी सरीकारी विभागों में जांच का निर्देशविभाग बना रहा बकायेदारों की सूची, सैकड़ों सरकारी स्कूल भी शामिलवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरसरकारी विभागों से करोड़ों का टीडीएस नहीं मिलने पर […]

इनकम टैक्स ने खंगाला भवन निर्माण विभाग की फाइलकंबाइड बिल्डिंग स्थित विभाग के कार्यालय पहुंचे अधिकारीवर्षों से टीडीएस बकाया रखने के कारण फाइलों की हुई जांचबकाया रखने वाले सभी सरीकारी विभागों में जांच का निर्देशविभाग बना रहा बकायेदारों की सूची, सैकड़ों सरकारी स्कूल भी शामिलवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरसरकारी विभागों से करोड़ों का टीडीएस नहीं मिलने पर सोमवार से इनकम टैक्स विभाग ने जांच अभियान चलाया है. इनकम टैक्स की टीडीएस अधिकारी ने कंबाइंड बिल्डिंग स्थित भवन निर्माण विभाग की फाइलों की जांच की. इनकम टैक्स की ओर से अचानक जांच शुरू किये जाने से टीडीएस के लिए अधिकृत अधिकारी परेशान दिखे. इस दौरान पिछले पांच वर्षों में कर्मियों से काटा गया टीडीएस का ब्योरा लिया गया. करीब दो घंटे तक अधिकारियों ने विभाग की महत्वपूर्ण फाइलों की जांच की. जानकारी हो कि कई सरकारी विभागों ने कर्मियों का टीडीएस तो काट लिया, लेकिन इनकम टैक्स में जमा नहीं कराया. इसको लेकर विभाग ने पूर्व में ऐसे विभागों को नोटिस जारी किया था. लेकिन सरकारी विभागों ने उदासीनता दिखायी. जवाब नहीं मिलने पर टीडीएस विभाग ने सभी बकायेदार विभागों के खिलाफ जांच शुरू किया. टीडीएस ऑफिसर अपेश कुमार झा ने कहा कि एसीएमओ कार्यालय, बीएमपी छह, पथ निर्माण विभाग, बिहार विश्वविद्यालय, पीएचइडी विभाग सहित सैकड़ों प्राथमिक व मध्य विद्यालयों को नोटिस दिया गया था. अब उनके खिलाफ जांच शुरू की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें