मुजफ्फरपुर: कलमबाग चौक स्थित एंबीशन इंस्टीटय़ूट के एसोसिएट डायरेक्टर कुमार अमिय ने बताया कि पिछले दस वर्षो की तरह टेस्ट सीरीज जइइ मेन, एडवांस व मेडिकल के छात्रों के लिये दिल्ली की कंपनी के सहयोग से चलायी जाएगी. इसका सिलेबस व परीक्षा तिथि जारी कर दिया गया है. इस तरह के टेस्ट सीरीज से छात्रों को सफलता पाने में मदद मिलती है.
उन्होंने बताया कि इसके प्रारंभ होने से छात्र उत्साहित हैं. टेस्ट सीरीज में छह पार्ट टेस्ट व छह फुल टेस्ट कराया जायेगा. सभी टेस्ट का डिस्कशन क्लास अनुभवी प्रोफेसर व आइआइटीयन द्वारा कराया जायेगा. इस बार जइइ मेन की परीक्षा छह अप्रैल को होगी. सीरीज की टीम में दिल्ली के ई सत्यम झा, डॉ हंसलाल यादव, डॉ अरुण कुमार झा, रांची के ई सुजीत झा, वाराणसी से निरंजन शर्मा, भुवनेश्वर से डॉ रमेश कुमार, पटना से दिगवेंदर कुमार क्लास करेंगे.
एंबीशन की तीनों शाखाओं मुजफ्फरपुर, पूर्णिया व भागलपुर में टेस्ट सीरीज करायी जायेगी. इसमें एसएसटी के छात्रों को 50 प्रतिशत रियायत दी जायेगी.