19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लायनेस क्लब ने बुजुर्गों के लिए जारी किया स्वास्थ्य कार्ड

लायनेस क्लब ने बुजुर्गों के लिए जारी किया स्वास्थ्य कार्डफोटो माधवसंस्था ने बैठक कर योजना का किया शुभारंभसंस्था की ओर से चयनित डॉक्टरों के यहां रियायत दर पर होगा इलाजबैठक में सम्मानित की गयी पटना से आयी वरीय सदस्यावरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरलायनेस क्लब ने रविवार को सीनियर सिटीजंस के लिए स्वास्थ्य कार्ड का शुभारंभ किया. तिलक […]

लायनेस क्लब ने बुजुर्गों के लिए जारी किया स्वास्थ्य कार्डफोटो माधवसंस्था ने बैठक कर योजना का किया शुभारंभसंस्था की ओर से चयनित डॉक्टरों के यहां रियायत दर पर होगा इलाजबैठक में सम्मानित की गयी पटना से आयी वरीय सदस्यावरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरलायनेस क्लब ने रविवार को सीनियर सिटीजंस के लिए स्वास्थ्य कार्ड का शुभारंभ किया. तिलक मैदान स्थित एक रेस्टारेंट में आयोजित कार्यक्रम में संस्था की ओर से बनाये गये स्वास्थ्य कार्ड पर चर्चा हुई. सचिव किरण खोरडीया ने कहा कि संस्था की ओर से बुजुर्गों के लिए स्वास्थ्य कार्ड बनाया गया है. इस कार्ड से कोई भी बुजुर्ग संस्था की ओर से निर्धारित चिकित्सकों के यहां रियायत दर पर चिकित्सा करा सकता है. इसके लिए संस्था की ओर से फार्म जारी किया गया है. जिसे कोई भी बुजुर्ग ले सकते हैं. इस मौके पर पटना से आयी संस्स्था की अध्यक्ष मंजू गुप्ता व गीता प्रसाद का सम्मान किया गया. इस मौके पर विनीता वर्मा, मीना सिंघानिया, रेखा सिंह, प्रभा जालान, रेणु केजरीवाल सहित कई सदस्या मौजूद थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें