24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रैफिक व अतक्रिमण से निबटने के लिए हो सख्ती

ट्रैफिक व अतिक्रमण से निबटने के लिए हो सख्ती फोटो माधव 5 से 10 तक -स्मार्ट सिटी में परामर्श व सुझाव को लेकर नगर निगम ने बुलायी थी बैठक-शहर के प्रबुद्धजनों ने ढेरों सुझाव व परामर्श दिये -अतिक्रमण पर हो अधिक जुर्माना-समाहरणालय परिसर को शहर से बाहर शिफ्ट किया जाये-शहर के चारों ओर रिंग रोड […]

ट्रैफिक व अतिक्रमण से निबटने के लिए हो सख्ती फोटो माधव 5 से 10 तक -स्मार्ट सिटी में परामर्श व सुझाव को लेकर नगर निगम ने बुलायी थी बैठक-शहर के प्रबुद्धजनों ने ढेरों सुझाव व परामर्श दिये -अतिक्रमण पर हो अधिक जुर्माना-समाहरणालय परिसर को शहर से बाहर शिफ्ट किया जाये-शहर के चारों ओर रिंग रोड सेवा का हो विस्तार – शहर के चारों छोड़ पर स्वास्थ्य व पब्लिक ट्रांसपोर्टसंवाददाता, मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी के तहत ‘आपका शहर कैसा हो’ इसको लेकर नगर निगम की ओर से रविवार को पार्क होटल में आयोजित परिचर्चा में शहर के शिक्षाविद्, डॉक्टर, वरिष्ठ नागरिक, स्वतंत्रता सेनानी, चैंबर व बार एसोसिएशन के सदस्य, मीडिया, आइटी सहित विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिनिधियों ने ढेरों सुझाव दिये. इसमें प्रमुख रूप से सड़क चौड़ीकरण, बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य, ट्रैफिक सुधार, स्लम बस्ती का विकास आदि शामिल हैं. साथ ही इन प्रबुद्धजनों ने सुझाव संबंधी पत्र भी नगर निगम प्रशासन को सौंपा है, तो कुछ ने पूरे समाहरणालय परिसर को शहर से बाहर शिफ्ट करने का सुझाव दिया. कुछ लोगों ने स्मार्ट सिटी शहर से सटे हुए इलाकों में विकास करने की बात कही. साथ ही कहा कि ट्रैफिक सुधार को लेकर निगम व पुलिस प्रशासन मिलकर अतिक्रमण व ट्रैफिक को लेकर सख्ती बरते, तो इससे तुरंत समाधान मिल जायेगा. कचरा उठाव का समय निर्धारण हो, सूर्योदय से पहले कचरा का उठाव किया जाये. वहीं समय के बाद जो कोई भी सड़क पर कचरा फेंकता है, उसके ऊपर जुर्माना ठोंका जाये. जब तक थोड़ी सख्ती नहीं बरती जायेगी, तब तक कुछ भी संभव नहीं है. वहीं स्मार्ट सिटी को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए गली-मोहल्लों में परिचर्चा किये जाने की बात कही गयी. शहर के चारों ओर रिंग रेड सेवा हो, शहर के चारों छोड़ पर स्वास्थ्य व पब्लिक ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था की जाये. कार्यक्रम का उद‍्घाटन मेयर वर्षा सिंह, संचालन नगर आयुक्त रमेश प्रसाद रंजन, विषय प्रवेश आलीया कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर अमित चौधरी व आर्किटेक्ट ब्रजेश्वर ठाकुर ने किया. निगम की ओर से सभी अतिथियों का स्वागत गुलाब के फूल से किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में पार्षद राजा विनीत, वरीय टैक्स दारोगा अशोक कुमार सिंह सहित निगम के पदाधिकारी व कर्मियों की अहम भूमिका रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें