कोहरा गिरने से पहले लेट होने लगी ट्रेनें संवाददाता, मुजफ्फरपुरकोहरा गिराना शुरू होने से पहले ही ट्रेनें पांच घंटे तक विलंब से पहुंचने लगी हैं. दिल्ली से मुजफ्फरपुर जंकशन ट्रेनें लेट से पहुंच रही हैं. चार दिन पहले तक दो से ढाई घंटे देरी से चल रहीं ट्रेनें, अब पांच से छह घंटे तक देरी से चल रही हैं. त्योहार समाप्त होने के बाद लोग कर्मभूमि की ओर लोट रहे हैं. ट्रेन लेट होने के कारण वह घंटों जंकशन पर बैठ कर इंतजार करते है. बाहर से आने वाले यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर ही रात गुजारना पड़ रहा है. इधर, रेलवे के जानकारों का मानना है कि लेट-लतीफी का यह सिलसिला फरवरी अंतिम तक यूं ही चलता रहेगा. जनवरी के दूसरे हफ्ते से दिल्ली वाली ट्रेनें दस से पंद्रह घंटे विलंब से भी पहुंच सकती है. दिल्ली से मुजफ्फरपुर पहुंचने वाली ट्रेनों का हाल यह रहा कि वैशाली सुपर फास्ट जहां अपने निर्धारित समय से चार घंटे विलंब से मुजफ्फरपुर पहुंची, वहीं काठ गोदाम, स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस,पूर्वांचल एक्सप्रेस, सरयू जमुना एक्सप्रेस, लिच्छवी एक्सप्रेस, पूजा स्पेशल पांच से छह घंटे देरी से चल कर मुजफ्फरपुर पहुंचीं. इधर, स्टेशन अधीक्षक सुधीर कुमार ट्रेनों की लेट-लतीफी का सही कारण नहीं बता पा रहे हैं.
BREAKING NEWS
Advertisement
कोहरा गिरने से पहले लेट होने लगी ट्रेनें
कोहरा गिरने से पहले लेट होने लगी ट्रेनें संवाददाता, मुजफ्फरपुरकोहरा गिराना शुरू होने से पहले ही ट्रेनें पांच घंटे तक विलंब से पहुंचने लगी हैं. दिल्ली से मुजफ्फरपुर जंकशन ट्रेनें लेट से पहुंच रही हैं. चार दिन पहले तक दो से ढाई घंटे देरी से चल रहीं ट्रेनें, अब पांच से छह घंटे तक देरी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement