दाे बैग काट नकद समेत पचास हजार का सामान निकालासप्तक्रांति सुपर फास्ट की घटना दो महिलाओं को बनाया निशाना दो बैग काट गायब किया सामान मुजफ्फरपुर. सप्तक्रांति सुपर फास्ट से दिल्ली जा रही रोशन खातून व खुशबू कुमारी का बैग काट कर 40 हजार नकद समेत पचास हजार की संपत्ति की चोरी कर ली गयी. इस बाबत दोनों महिला ने जीआरपी में चोरी का आवेदन दिया है. जीआरपी ट्रेनों में छापेमारी कर रही है. रोशन खातून ने बताया कि दोनों स्लीपर बोगी में बैठी थी. इसी बीच बैग से कुछ सामान निकालने के लिये खोला, तो बैग नीचे से कटा हुआ था. चोरों ने बैग काट कर उसमें रखे 30 हजार नकद समेत कान की बाली निकाल ली. यह देख रोशन खातून ने बैग में हंगामा शुरू कर दिया. इस दौरान अन्य यात्री भी अपने सामान की जांच करने लगे. जांच के दौरान खुशबू कुमार ने भी अपना बैग चेक किया, तो उनका भी कटा था. चोरों ने उसके बैग से भी दस हजार रुपये निकाल लिया. बोगी में बैठे यात्रियों ने बताया कि ट्रेन में चढ़ने के दौरान चार पांच संदिग्ध महिलाएं भी चढ़ रही थीं. लेकिन अभी बोगी में दिखाई नहीं दे रही हैं. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिलाओं की खोजबीन की. लेकिन महिलाएं नहीं मिलीं.
BREAKING NEWS
Advertisement
दो बैग काट नकद समेत पचास हजार का सामान निकाला
दाे बैग काट नकद समेत पचास हजार का सामान निकालासप्तक्रांति सुपर फास्ट की घटना दो महिलाओं को बनाया निशाना दो बैग काट गायब किया सामान मुजफ्फरपुर. सप्तक्रांति सुपर फास्ट से दिल्ली जा रही रोशन खातून व खुशबू कुमारी का बैग काट कर 40 हजार नकद समेत पचास हजार की संपत्ति की चोरी कर ली गयी. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement