राष्ट्रीय जनगणना रजिस्टर में नाम जुड़वाने के लिए रहे तैयार -एनपीआर में नागरिकों का डाटा बेस तैयार करने की कवायद फिर शुरू-घर-घर जाकर सरकारी कर्मचारी एकत्र करेंगे डाटा -डाटा बेस में आधार कार्ड व मोबाइल नंबर होगा शामिल उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर राष्ट्रीय जनगणना रजिस्टर में नाम जुड़वाने के लिए तैयार रहे. अगले महीने से नाम जुड़वाने के लिए सरकारी मुलाजिम आपके घर तक पहुचेंगे. फाॅर्म उपलब्ध करायेंगे, जिसमें आपको पंद्रह कॉलम में जनसंख्या से संबंधी जानकारी अंकित करानी होगी. इसके अलावा परिवार के सभी सदस्यों का बायोमेट्रिक्स लिया जायेगा. एनपीआर के लिए तैयार हो रहे डाटा बेस में फोटोग्राफ के साथ दस अंगलियों के छाप व आंख की पुतलियों के प्रिंट भी होंगे. एक फाॅर्म पर परिवार के आठ सदस्यों का डाटा बेस बनाने के लिए आवेदन दिया जा सकता है. वर्ष 2014 में भी एनपीआर बनाने की कवायद जिले में शुुरू हुआ था. लेकिन एक-दो प्रखंड में ही नाम जुड़वाने के लिए कैंप का आयोजन हो पाया. अचानक एनपीआर बनाने काम रोक दिया गया. देश में एक दर्जन राज्य के नागरिकों का एनपीआर तैयार किया जा चुका है. इसमें तामिलनाडु, पश्चिम बंगाल, ओडिसा, जम्मू कश्मीर, मणिपुर, मिजोरम, असम, अरुणाचल प्रदेश, लक्षदीप, दादरा नगर हवेली व नागालैंड व मेधालय शामिल हैं. बाकी राज्यों में नागरिकों का यूआइडीएआइ बना है. भारत सरकार दूसरे इस बार एनपीआर में आंशिक संशोधन करते हुए इसमें लोगों का आधार नंबर व मोबाइल नंबर अंकित करने का निर्देश दिया है. हालांकि, जिनका आधार कार्ड नहीं बना है, उनका भी एनपीआर तैयार होगा. एनपीआर बनाने के लिए अधिकारियों व कर्मियों काे ट्रेनिंग दिया रहा है. फील्ड कार्य को सुनिश्चित करने के लिए जिला, अंचल व पंचायत स्तर पर चार्ज स्तर के पदाधिकारी बनाये गये हैं. इनको सभी गणना ब्लॉक की पहचान करना, गणना ब्लॉक के संबंध में संक्षिप्त मकान सूची, नजरी नक्शा व एनपीआर पुस्तिका की उपलब्धता कराना है. इसके अलावा प्रगणकाें, चार्ज अधिकारियों व फील्ड कार्यकर्ताओं की नियुक्ति, सभी स्तरोंं पर फील्ड कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग व फील्ड कार्य के लिए अपेक्षित सामग्रियों का वितरण की व्यवस्था करना है.एनपीआर में भरी जाने वाली मुख्य जानकारी – व्यक्ति का नाम, परिवार के मुखिया से संबंध, जन्म तिथि, वैवािहक स्थिति, शैक्षणिक योग्यता, व्यावसाय या अन्य गतिविधि, माता, पिता और पति का नाम जन्म स्थान आघार नंबर आदि मुख्य हैं.
Advertisement
राष्ट्रीय जनगणना रजस्टिर में नाम जुड़वाने के लिए रहे तैयार
राष्ट्रीय जनगणना रजिस्टर में नाम जुड़वाने के लिए रहे तैयार -एनपीआर में नागरिकों का डाटा बेस तैयार करने की कवायद फिर शुरू-घर-घर जाकर सरकारी कर्मचारी एकत्र करेंगे डाटा -डाटा बेस में आधार कार्ड व मोबाइल नंबर होगा शामिल उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर राष्ट्रीय जनगणना रजिस्टर में नाम जुड़वाने के लिए तैयार रहे. अगले महीने से नाम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement