ठेकेदार के घर पर गोलीबारी मामले में छापेमारी मुजफ्फरपुर. रंगदारी के लिए ठेकेदार के घर पर एके-47 से गोलीबारी मामले में पुलिस ने शनिवार को आधा दर्जन स्थानों पर छापेमारी किया. छापेमारी कर रही टीम को अभी तक कुछ सफलता हाथ नहीं लगी है. लेकिन गोलीबारी करने वाले अपराधियों के नाम का खुलासा हो गया है. इधर नगर डीएसपी आशीष आनंद ने कहा कि ठेकेदार श्याम कुमार सिंह कुछ खुल कर बता नहीं रहे है. जिसके कारण अनुसंधान में परेशानी हो रही है. ठेकेदार के घर गोलीबारी मामले में पुलिस की एक टीम वैशाली, शिवहर, सीतामढ़ी और पटना में भी छापेमारी कर रही है. छापेमारी के दौरान करीब आधा दर्जन संदिग्ध को पूछताछ के लिये हिरासत में लिया गया है. सभी से पुलिस पूछताछ कर रही है. लेकिन अभी तक गोलीबारी करने वाले अपराधियों तक पुलिस के हाथ नहीं पहुंच पायी है. यह था मामला काजीमुहम्मदपुर थाना क्षेत्र के चित्रगुप्तपुरी मुहल्ले में श्याम कुमार कंस्ट्रक्शन कंपनी प्राइवेट लिमिटेड के प्रोपराइटर ठेकेदार श्याम कुमार सिंह के घर पर बुधवार की रात करीब पौने दो बजे एके-47 से लैस अपराधियों ने गोलीबारी की. अपराधी श्याम की हत्या के लिए उसे खोज रहे थे. लेकिन वह अपराधियों की भनक लगते ही घर से भाग निकले थे. घर का दरवाजा तोड़ अंदर घुसे अपराधियों ने पहले तो श्याम को खोजा. लेकिन नहीं मिलने पर उसकी पत्नी अनिता देवी को धमकी देते हुए निकल गया. जाने के क्र म में भी फायरिंग करते हुए अपराधियों ने श्याम कुमार सिंह को शहर छोड़ देने की चेतावनी दी. इस दौरान अपराधियों ने कुल पचास राउंड फायरिंग की.
BREAKING NEWS
Advertisement
ठेकेदार के घर पर गोलीबारी मामले में छापेमारी
ठेकेदार के घर पर गोलीबारी मामले में छापेमारी मुजफ्फरपुर. रंगदारी के लिए ठेकेदार के घर पर एके-47 से गोलीबारी मामले में पुलिस ने शनिवार को आधा दर्जन स्थानों पर छापेमारी किया. छापेमारी कर रही टीम को अभी तक कुछ सफलता हाथ नहीं लगी है. लेकिन गोलीबारी करने वाले अपराधियों के नाम का खुलासा हो गया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement