एकाउंट में पैसा नहीं, दे दिया 98 हजार का चेक -रत्न व्यवसायी ने ब्रह्मपुरा थाना में दर्ज कराई एफआइआर -नीलम, पोखराज व माणिक रत्न लेकर धाेखा देने का मामला संवाददाता, मुजफ्फरपुर ब्रह्मपुरा थाना के अवध बिहारी लेन निवासी रत्न व्यवसायी उमेश चौधरी को एक व्यक्ति ने 98 हजार रुपये का चूना लगा दिया है. नीलम, पोखराज व माणिक रत्न लेने के बाद उसने 98 हजार रुपये का चेक दिया था. जब उमेश ने वह चेक अपने बैंक एकाउंट में जमा किया तो कुछ दिनों बाद एकाउंट में पैसा नहीं होने की बात कहकर चेक वापस लौटा दिया गया. उमेश के प्रतिवेदन पर ब्रह्मपुरा थाना में नगर थाना के बालूघाट निवासी बबलू सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. उमेश का मकान बालूघाट में भी है, जिसके बगल में ही बबलू का भी मकान है. 13 अक्तूबर को बबलू ब्रह्मपुरा स्थित उमेश के घर पहुंचा और रत्न लेने के बाद 98 हजार रुपये का देना बैंक का चेक दिया, जिसका नंबर 843307 है. 15 अक्तूबर को उमेश ने वह चेक अपने एकाउंट में डाल दिया, लेकिन 27 अक्तूबर को एकाउंट में पैसा नहीं होने की बात कहकर बैंक ने चेक वापस लौटा दिया. जब बबलू को फोन किया तो वे रिसीव नहीं किए. इसके बाद अधिवक्ता विजय शंकर के जरिए अदालती नोटिस भेजी, जिसका जवाब देते हुए बबलू ने मनगढंत आरोप लगाए.
BREAKING NEWS
Advertisement
एकाउंट में पैसा नहीं, दे दिया 98 हजार का चेक
एकाउंट में पैसा नहीं, दे दिया 98 हजार का चेक -रत्न व्यवसायी ने ब्रह्मपुरा थाना में दर्ज कराई एफआइआर -नीलम, पोखराज व माणिक रत्न लेकर धाेखा देने का मामला संवाददाता, मुजफ्फरपुर ब्रह्मपुरा थाना के अवध बिहारी लेन निवासी रत्न व्यवसायी उमेश चौधरी को एक व्यक्ति ने 98 हजार रुपये का चूना लगा दिया है. नीलम, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement