28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समय व समाज का आइना एक मनोचिकत्सिक के नोट्स

समय व समाज का आइना एक मनोचिकित्सक के नोट्स अयोध्या प्रसाद खत्री सम्मान लेने पहुंचे लेखक व डॉक्टर विनय कुमार से बातचीतवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर . एक मनोचिकित्सक के नोट्स में समय व समाज को देखने की कोशिश है. एक चिकित्सक की नजरिये से मैंने चीजों को देखा है. वैश्वीकरण के बाद से जो परिवर्तन आये […]

समय व समाज का आइना एक मनोचिकित्सक के नोट्स अयोध्या प्रसाद खत्री सम्मान लेने पहुंचे लेखक व डॉक्टर विनय कुमार से बातचीतवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर . एक मनोचिकित्सक के नोट्स में समय व समाज को देखने की कोशिश है. एक चिकित्सक की नजरिये से मैंने चीजों को देखा है. वैश्वीकरण के बाद से जो परिवर्तन आये हैं, उसे महसूस किया गया है. यह कहना है पटना के जाने माने मनोचिकित्सक व कवि-लेखक डॉ विनय कुमार का. अयोध्या प्रसाद खत्री सम्मान लेने वे शनिवार को शहर पहुंचे थे. चिकित्सा के साथ लेखन में पूरे समर्पण से जुड़े डॉ विनय ने कहा कि बचपन से साहित्य में रुचि थी. पढ़ाई के साथ यह चलता रहा. एक मनोचिकित्सक के नोट पुस्तक से पहले इनकी दो किताबें प्रकाशित है. गजल में कर्ज एक तहजीब एक दुनिया व काव्य संग्रह में आम्रपाली और अन्य कविताएं प्रकाशित है. उनके लेखन का उद्देश्य समाज को संदेश देना है. अयोध्या प्रसाद खत्री सम्मान पाकर उन्हें खुशी महसूस हो रही है, क्योंकि यह उनके काम का सम्मान है. आज डॉ विनय को मिलेगा अयोध्या प्रसाद खत्री सम्मानअयोध्या प्रसाद खत्री स्मृति समिति की अेार से वर्ष 2015 का अयोध्या प्रसाद खत्री सम्मान आज लेखक व मनोचिकित्सक डॉ विनय कुमार को दिया जायेगा. यह सम्मान उनकी पुस्तक एक मनोचिकित्सक की डायरी के लिए दिया जा रहा है. कार्यक्रम का आयोजन मिठनपुरा स्स्थित मयूर रेस्टोरेंट में किया जायेगा. जिसकी अध्यक्षता देश के जाने माने समाजवादी चिंतक व लेखक सच्चिदानंद सिन्हा करेंगे. जबकि मुख्य वक्ता कवि लेखक पंकज सिह व अरुण कमल होंगे.आलेख पाठ अच्युतानंद मिश्र करेंगे.:::

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें