17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूजा के गर्भवती मामले की जांच करेंगे जेल अधीक्षक

पूजा के गर्भवती मामले की जांच करेंगे जेल अधीक्षकप्रभात खासजेल आइजी ने दिया निर्देश- मामले की जांच करने मंडल कारा जायेंगे केंद्रीय जेल अधीक्षक – जेल के अधिकारी ने कहां दोनों को जेल के अंदर एकांत उपलब्ध नहीं- जांच में आया,18 जून 2015 को पूजा हुई थी गर्भवती – अक्तूबर 2013 में कोर्ट के आदेश […]

पूजा के गर्भवती मामले की जांच करेंगे जेल अधीक्षकप्रभात खासजेल आइजी ने दिया निर्देश- मामले की जांच करने मंडल कारा जायेंगे केंद्रीय जेल अधीक्षक – जेल के अधिकारी ने कहां दोनों को जेल के अंदर एकांत उपलब्ध नहीं- जांच में आया,18 जून 2015 को पूजा हुई थी गर्भवती – अक्तूबर 2013 में कोर्ट के आदेश के बाद हुई पूजा व मुकेश की शादी कुमार दीपू, मुजफ्फरपुर शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में बंद पूजा के गर्भवती होने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. जेल आइजी प्रेम सिंह मीणा इस मामले पर गंभीर हैं. उन्होंने केंद्रीय जेल अधीक्षक इ जितेंद्र कुमार को मामले की जांच करने का निर्देश दिया है. जेल अधीक्षक मामले की जांच कर आइजी को रिपोर्ट देंगे. रिपोर्ट के आधार पर शिवहर मंडल कारा के कई अधिकारी पर गाज गिरनी तय मानी जा रही है. इधर, पूजा के गर्व में जो बच्चा पल रहा है, वह विभिन्न आपराधिक मामलों का आरोपित डॉन मुकेश पाठक का बताया जा रहा है. मुजफ्फरपुर केंद्रीय कारा से हुई जांच में यह बात सामने आयी कि पूजा 18 जून 2015 को गर्भवती हुई थी, जबकि उसकी शादी अक्तूबर 2013 में मुकेश पाठक से हुई थी. शिवहर मंडल कारा प्रशासन सकते में जेल में बंद पूजा के गर्भवती होने की सूचना के बाद शिवहर मंडल कारा प्रशासन सकते में है. मंडल कारा शिवहर के जेल अधीक्षक रामधार सिंह कर्मी की गतिविधि व इस मामले में संलिप्तता की गुत्थी सुलझाने में जुटे हैं. फिलहाल पूजा मंडल कारा मुजप्फरपुर में है जहां उसके मेडिकल जांच से बात सामने आयी है कि वह गर्भवती है. अगले साल मार्च महीने तक वह बच्चे को जन्म देगी. वहीं पूरे मामले में संलिप्तता की सूई शिवहर मंडल कारा की ओर घूमती नजर आ रही है. पूजा व मुकेश के लिए एकांत किसने उपलब्ध करायाजेल के अंदर पूजा व मुकेश पाठक को एकांत किसने उपलब्ध कराया? यह भी सवाल जेल प्रशासन पर उठ रहा है. जेल प्रशासन की मानें तो मुकेश व पूजा की शादी कोर्ट के आदेश पर हुई थी, तो एकांत के लिए भी कोर्ट से आदेश आने के बाद ही एकांत उपलब्ध कराया जायेगा. अगर आदेश नहीं है तो एकांत उपलब्ध नहीं कराया जायेगा. इधर जेल अधीक्षक इस तरह के कोई आदेश की बात को खारिज करते हैं. अब सवाल उठता है कि दोनों को जेल के अंदर एकांत सुरक्षाकर्मी व कर्मचारी ने उपलब्ध करायी. इस दौरान जेल के वरीय पदाधिकारी आंख व कान बंद कर लिये थे. इस गंभीर चूक ने जेल प्रशासन के विश्वसनीयता की नींव हिला दी है. 20 जुलाई को सदर अस्पताल से फरार हुआ मुकेश मुकेश पाठक 20 जुलाई 2015 को पुलिस को चकमा देकर सदर अस्पताल शिवहर से फरार हो चुका है. मुकेश संतोष झा का सूटर बताया जाता है. मुकेश के फरार होने के बाद स्थानीय पुलिस की काफी किरिकरी हुई. कर्तव्य में लापरवाही के कारण ड्यूटी पर लगे जवानों को निलंबित कर दिया गया. मंडल कारा पर भी सवाल उठे. इसको लोग भुला भी नहीं पाये थे कि पूजा के गर्भवती होने की सूचना ने कारा प्रशासन को फिर से सवाल के घेरे में डाल दिया है. ::: बयान :::इस मामले की जांच करने मंडल कारा शिवहर जाना है. जेल आइजी ने निर्देश दिये हैं, जांच करने के बाद जांच रिपोर्ट आइजी को सौंपी जायेगी. इ जितेंद्र कुमार, जेल अधीक्षक, सेंट्रल जेल मुजफ्फरपुर\\\\B

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें