22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गायत्री क्रिकेट क्लब ने 48 रन से सुस्ता को हराया

गायत्री क्रिकेट क्लब ने 48 रन से सुस्ता को हराया -एलएस कॉलेज मैदान पर चल रहा जिला क्रिकेट लीग संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट लीग (परमानंद गुट) में शनिवार को हुए मुकाबले में गायत्री क्रिकेट क्लब ने सुस्ता क्रिकेट क्लब को 48 रन से पराजित किया. गायत्री क्रिकेट क्लब के नवनीत ने बल्लेबाजी व गेंदबाजी में […]

गायत्री क्रिकेट क्लब ने 48 रन से सुस्ता को हराया -एलएस कॉलेज मैदान पर चल रहा जिला क्रिकेट लीग संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट लीग (परमानंद गुट) में शनिवार को हुए मुकाबले में गायत्री क्रिकेट क्लब ने सुस्ता क्रिकेट क्लब को 48 रन से पराजित किया. गायत्री क्रिकेट क्लब के नवनीत ने बल्लेबाजी व गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन करते हुए 60 रन का योगदान दिया और तीन विकेट भी लिए. नवनीत को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. एलएस कॉलेज के मैदान पर चल रहे लीग में टॉस जीतकर गायत्री क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. निर्धारित 35 ओवर के खेल में पूरी टीम 28.1 ओवर में 148 रन बनाकर सिमट गई. नवनीत ने 60, विकास ने 21, विक्की ने 15 व राजकिशोर ने 13 रन का योगदान दिया. सुस्ता की ओर से निशांत व प्रीतम ने 4-4 व नीरज व मुन्ना ने 1-1 विकेट लिया. जवाब में खेलने उतरी सुस्ता की टीम 25.4 ओवर में 100 रन ही बना सकी. नीरज ने 14, संदीप ने 11, प्रीतम ने 11 व अनुज ने 9 रन बनाए. गायत्री सीसी की ओर से नवनीत व सुजीत ने 3-3, कुणाल ने 2 व विकास, अभिषेक ने 1-1 विकेट लिया. एसओसी ने पीएससी को 37 रन से दी शिकस्त -जिला स्कूल में आयोजन मुजफ्फरपुर. जिला स्कूल में चल रहे क्रिकेट मुकाबले में शनिवार को एसओसी ने प्रेरणा क्रिकेट क्लब को 37 से शिकस्त दी. 35 ओवर के मैच में कोई भी टीम पूरे समय नहीं खेल सकी. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एसओसी ने 30 ओवर में 176 रन का स्कोर खड़ा किया. इसमें संतोष ने 60, विक्रम ने 22, दयाचंद ने 16, रिवांश ने 15 रन का योगदान दिया. प्रेरणा की ओर से मणिकांत ने 3, सौरव ने 2 व नीरज-गौरव ने 1-1 विकेट लिया. लक्ष्य का पीछा करते हुए प्रेरणा के सभी बल्लेबाज 28.1 ओवर में 139 रन पर ही पवेलियन लौट गए. रोहन ने चार विकेट लिया, जलबकि रवि ने 2 व संतोष-दया ने 1-1 विकेट लिया. एसओसी के संतोष को मैन ऑफ द मैच चुना गया. विजेता ने दर्ज की 193 रन के अंतर से जीत -एमडीसीए लीग मुजफ्फरपुर. आरडीएस कॉलेज के मैदान पर चल रहे एमडीसीए लीग में शनिवार को विजेता क्रिकेट क्लब ने एक मुकाबले में चैलेंजर क्रिकेट क्लब को 193 रन के बड़े अंतर से हराकर शानदार जीत दर्ज की. टॉस जीतकर विजेता क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और निर्धारित 35 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 275 रन का स्कोर खड़ा किया. अवनीश व विक्की ने शानदार 50-50 रन का योगदान देकर बड़ा स्कोर बनाने में मदद की. चैलेंजर क्रिकेट क्लब की ओर से अरमान ने 6 ओवर में 5 विकेट लिए. हालांकि लक्ष्य हासिल करने के लिए बल्लेबाजी करने उतरी चैलेंजर क्रिकेट क्लब की टीम शुरूआत से ही बिखरने लगी. पूरी टीम महज 82 रन बना सकी. इसमें रिषभ ने 19 व करन ने 17 रन बनाए, अन्य कोई खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सका. विजेता की ओर से सदरे, रौशन, नितेश व समीर ने 2-2 विकेट लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें