मुजफ्फरपुर: शिक्षक नियोजन पत्र निर्गत करने में हो रही देरी पर डीएम अनुपम कुमार ने अधिकारियों की जम कर खिंचाई की है. उन्होंने 20 मई तक हर हाल में नियोजन पत्र जारी करने के निर्देश दिये हैं. नियोजन में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई करने की बात कही है.
मंगलवार को समाहरणालय सभागार में शिक्षक नियोजन की समीक्षा बैठक में बताया गया कि चार नियोजन इकाइयों में से सिर्फ जिला परिषद से ही नियोजन पत्र निर्गत किया गया है. नगर निगम, नगर पंचायत व पंचायत समिति से पत्र निर्गत करने की प्रक्रिया चल रही है. समीक्षा के दौरान यह बात भी सामने आयी कि कई पंचायतों में टीइटी के प्रमाण पत्र की जांच नहीं हो पायी है. इस पर डीएम ने संबंधित बीइओ को 24 घंटे के अंदर टीइटी प्रमाण पत्र की जांच की रिपोर्ट देने को कहा है.
मुशहरी में प्रखंड प्रमुख के पास नियोजन संचिका रहने के सवाल पर बीडीओ को आवश्यक कार्रवाई करने को कहा गया. बैठक में डीडीसी प्रणव कुमार,जिला शिक्षा पदाधिकारी केके शर्मा, डीपीओ अब्दुस सलाम अंसारी के अलावा सभी बीडीओ व बीइओ उपस्थित थे.