डीजल अनुदान : खरीफ का बंटा नहीं, रबी का बन रहा प्लान – अनुदान के राशि के लिए तीन महीने से किसानों को इंतजार उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिले में खरीफ फसल के लिए आवंटित डीजल अनुदान की राशि का पचास प्रतिशत वितरण नहीं हुआ है. किसान अनुदान के राशि के लिए टकटकी लगाए हुए है. वहीं प्रशासन अब खरीफ फसल के डीजल अनुदान वितरण के लिए कसरत में जुटा हुआ है. रबी फसल के अनुदान वितरण के लचर स्थिति का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जिले में आवंटित छह करोड़ सरसठ लाख में तीन माह में सिर्फ तीन लाख बीस हजार राशि का वितरण हो पाया है. डीजल अनुदान के लिए सामान्य, एसी व एसटी वर्ग के लिए अलग-अलग राशि आवंटित की गयी थी. अनुदान के राशि के लिए एक लाख उन्नीतस हजार किसानों ने आवेदन दिये थे. इनमें से अभी सिर्फ 74033 किसान को ही अनुदान की राशि दी गयी है. राशि के लिए पंचायत से लेकर अंचल कार्यालय तक दौड लगा रहे किसान निराश होने लगे हैं. यही हाल फसल क्षति पूर्ति के लिए करीब छह महीने पहले आवंटित की गयी राशि का है. प्रत्येक प्रखंड में सैकड़ों किसानों को अबतक क्षतिपूर्ति की राशि नहीं मिल पायी है. बीडीओ किसान के खाते में राशि ट्रांसफर नहीं होने के लिए अपने क्षेत्र के बैंक को दोषी बता रहे हैं. वहीं बैंक के पदाधिकारी किसानों के खाता व अन्य जानकारी की सूची में त्रुटि की बात कह पल्ला झाड़ रहे है. डीजल अनुदान वितरण की स्थितिमुशहरी – 9.38 लाख, मुरौल – 4.82, सकरा- 17.50 लाख, बंदरा 17 लाख, बोचहां 13 लाख, गायघाट 13 लाख, कटरा 30 लाख, औराई 26 लाख, मीनापुर18 लाख, कांटी 29 लाख, मोतीपुर 21 लाख, मरवन 9 लाख, साहेबगंज 11 लाख, पारु 23 लाख, सरैया 19 लाख, कुढ़नी में 53 लाख राशि का वितरण हुआ है.
BREAKING NEWS
Advertisement
डीजल अनुदान : खरीफ का बंटा नहीं, रबी का बन रहा प्लान
डीजल अनुदान : खरीफ का बंटा नहीं, रबी का बन रहा प्लान – अनुदान के राशि के लिए तीन महीने से किसानों को इंतजार उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिले में खरीफ फसल के लिए आवंटित डीजल अनुदान की राशि का पचास प्रतिशत वितरण नहीं हुआ है. किसान अनुदान के राशि के लिए टकटकी लगाए हुए है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement