मुजफ्फरपुर: सामान्य रूप से सरकारी कार्यालय 10 बजे से शाम के पांच बजे तक खुली रहता है, लेकिन मंगलवार को जिला निबंधन कार्यालय में रात के एक बजे के बाद भी जमीन की रजिस्ट्री होती रही. एक बजे रात के बाद भी दो सौ अधिक लोगों की भीड़ लगी हुई थी. इसमें कई महिलाएं भी शामिल थी.
देर रात तक रजिस्ट्री कार्यालय में भीड़ लगे रहने व शोर शराबे की सूचना पर नगर थाना की गश्ती दल भी वहां पहुंचा, लेकिन वहां नजारा कुछ अलग ही था. सब रजिस्ट्रार नीलेश कुमार अपने कार्यालय कक्ष में बैठ कर जमीन का निबंधन कर रहे थे. बाहर खड़े लोग जोर जोर से चिल्ला रहे थे कि इतनी रात हो गयी पैरवी वाले का काम पहले हो रहा है.
गश्ती दल के पुलिस का कहना था कि यदि देर रात तक काम करना ही था तो इसकी सूचना पुलिस को भी होनी चाहिए. रजिस्ट्री में पैसा का लेन देन होता है. विधि व्यवस्था की समस्या भी उत्पन्न हो सकती है. इस संबंध में पूछे जाने पर सब रजिस्ट्रार नीलेश कुमार ने बताया कि रजिस्ट्री के लिए अधिक आवेदन आ गया है. इसलिए देर तक काम किया जा रहा है. इतनी देर रात तक सरकारी कार्यालय खोलने का प्रावधान है क्या, तो जवाब था इस संबंध में डीएम ही कुछ बता सकते हैं.
उन्होंने बताया कि करीब 450 जमीन का निबंधन अब तक किया जा चुका है. कुछ और बाकी है. इसे करने के बाद ही कार्यालय बंद होगा.