मुजफ्फरपुर: निजी कंपनियों के अधिकारियों ने बुधवार को दो 33 केवीए फॉल्ट को महज दो घंटे में दुरुस्त कर लिया. अमूमन ऐसी गड़बड़ी को ठीक करने में विद्युत विभाग को घंटों लग जाते थे. तकनीकी गड़बड़ी के कारण भिखनपुरा व कांटी फीडर दो घंटे तक बंद रहे. भिखनपुरा फीडर में लाइन के इंसुलेटर में गड़बड़ी थी. कंपनी की टीम में दो घंटे के भीतर खराब हुए सामान को बदल कर आपूर्ति बहाल की.
वहीं काम को लेकर शटडाउन में कांटी फीडर को जब चालू किया गया तो लाइन चालू नहीं हो सकी. जांच में पता चला कि 33 केवीए का कंडक्टर चिड़िया के फंस जाने के कारण टूट गया. चिड़िया एलपी शाही कॉलेज के पीछे से गुजर रही लाइन के पास फंसी थी.
कंडक्टर का स्पैन काफी लंबा था. कंपनी के कर्मचारी नुवान अंसारी ने मैक्स पुल्ली का इस्तेमाल कर फॉल्ट को दुरुस्त किया. कंपनी के पीआरओ रोहन दूबे ने बताया कि पताही के जयराम खरौना व बोचहां सेक्शन के घरवारा गांव में 100 केवीए का नया ट्रांसफॉर्मर लगाया गया.