उद्यमियों की समस्याओं का निदान करेगी सरकारफोटो : दीपक – सूक्ष्म एवं लघु उद्याेग विभाग के अधिकारियों ने कहा- अध्ययन के लिए विदेश भी भेजे जायेंगे उद्यमीसंवाददाता, मुजफ्फरपुरवैशाली इंस्टीच्यूट ऑफ मैनजमेंट आयोजित कार्यक्रम के दूसरे दिन उद्यमियों ने सूक्ष्म एवं लघु उद्योग विभाग के सामने अपनी समस्याओं को खुलकर रखा. विभाग के अधिकारियों ने उनकी समस्याओं का समाधान करते हुए नयी योजनाओं की जानकारी दी. बताया कि उन्हें कैसे उद्योग करने पर विभाग लाभांश देगा. उद्योग की जानकारी के लिए विभाग ने उद्यमियों को विदेश भेजने का काम भी शुरू कर दिया गया है. सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम के निदेशक एके पांडेय ने कहा कि भारत सरकार की ओर से उद्योग को बढ़ावा देने का पूरा प्रयास किया जा रहा है. इसके लिए विभाग छोटे से लेकर बड़े उद्योग लगाने के लिए मदद भी करेगा. जो भी असुविधा व्यापारियों को माल बनाने के बाद हो रही है, विभाग उनकी समस्याओं का निदान करेगा. इसी क्रम में कई उद्यमियों ने पूछा कि अगर वाटर प्लांट है और उसकी आपूर्ति रेलवे को करनी हो तो कैसे होगा? इस पर एके पांडेय ने बताया कि रेलवे के पास खुद रेल नीर का प्लांट है. ऐसे में रेलवे अपने प्रोजेक्ट को बंद करके दूसरे से पानी नहीं खरीदेगी. साथ ही कहा कि पानी का प्लांट दो लाख से लेकर दो कराेड़ तक का लगाया जा सकता है, लेकिन इस प्लांट को लगाने के बाद बीएसआई से मार्क लेना बेहद जरूरी है, चाहे प्लांट छोटा हो या बड़ा. इसमें सब्सिडी नहीं दी जाती है. उन्होंने कहा कि विभाग उद्यमियों को जानकारी लेने के लिए विदेश भी भेज रहा है. कई व्यापारियों को इटली भेजा गया है. इसमें महिलाओं को 100 प्रतिशत छूट व पुरुष उद्यमी को 50 प्रतिशत की छूट विभाग देता है. विभाग की तरफ से ध्रुव तारा बरौनी रिफाइनरी, वैशाली केमिकल्स, शाही इंडस्ट्री, सम्राट लेबोरेटरीज, संगीता गारमेंटस, मुजफ्फरपुर बुटिक कलेक्शन आदि का स्टॉल लगाया गया था. कार्यक्रम की शुरुआत लघु एवं सूक्ष्म उद्योग विभाग के उपनिदेशक अनिल कुमार करण ने किया. कार्यक्रम में रेलवे के अधिकारी, बैंक सहित तमाम उद्यमी मौजूद रहे.
BREAKING NEWS
Advertisement
उद्यमियों की समस्याओं का निदान करेगी सरकार
उद्यमियों की समस्याओं का निदान करेगी सरकारफोटो : दीपक – सूक्ष्म एवं लघु उद्याेग विभाग के अधिकारियों ने कहा- अध्ययन के लिए विदेश भी भेजे जायेंगे उद्यमीसंवाददाता, मुजफ्फरपुरवैशाली इंस्टीच्यूट ऑफ मैनजमेंट आयोजित कार्यक्रम के दूसरे दिन उद्यमियों ने सूक्ष्म एवं लघु उद्योग विभाग के सामने अपनी समस्याओं को खुलकर रखा. विभाग के अधिकारियों ने उनकी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement