नहीं मिली बच्ची, वापस लौटी बिलखती मां सूर्या क्लीनिक से चोरी गयी बच्ची का नहीं मिला सुरागपुलिस दिन भर करती रही जांच, नहीं मिली सफलतावरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर पक्की सराय चौक स्थित सूर्या क्लीनिक से गुरुवार की शाम हुई बच्ची की चोरी का सुराग नहीं मिला. बच्ची की मां उषा देवी शुक्रवार की अहले सुबह परिजनों के साथ मीनापुर स्थित अपने घर लौट गयी. अस्पताल से निकलते समय उषा बिलख रही थी. परिजनों की आंखों में भी आंसू थे. अस्पताल प्रबंधक ने उन्हें भरोसा दिलाया कि उनकी पूरी टीम बच्ची की खोज में लगी है. जैसे ही सूचना मिलेगी, वे फोन करेंगे. मिठनपुरा पुलिस ने बच्ची का पता लगाने के लिए अस्पताल कर्मियों से पूछताछ की. हालांकि किसी ठोस निष्कर्ष पर नहीं पहुंची. हॉस्पीटल मैनेजर दिनेश कुमार ने कहा कि हमलोग लगातार अपने स्तर से बच्ची का पता लगाने की कोशिश में जुटे हैं, लेकिन अबतक कुछ पता नहीं चल पाया है. जानकारी हो कि मीनापुर के सिवाईपट्टी हरसेर गांव की उषा देवी सास लालपरी देवी के साथ गुरुवार को यहां परिवार नियोजन का ऑपरेशन कराने आयी थी. उसकी छह महीने की बेटी नंदिनी रो रही थी. सास लालपरी देवी उसे चुप कराने के लिए कमरे से बाहर निकली. इसी बीच बाहर खड़ा एक युवक बच्ची को चुप कराने के लिए धोखे से ले लिया. लालपरी कमरे में चली गयी. दस मिनट के बाद जब वह बाहर निकली तब तक वह युवक बच्ची को लेकर लापता हो चुका था. ::: बयान :::बच्चे की चोरी किसी बच्चा चोर गिरोह ने की है. इसके लिए छापेमारी चल रही है. लेकिन अभी तक बच्ची का पता नहीं चल पाया है.- शैलेंद्र कुमार, थानाध्यक्ष, मिठनपुरा ………………………………..तस्करी के लिए तो नहीं हुई बच्ची की चोरी!बच्चा चोर गिरोह तो नहीं दे रहा घटना को अंजामवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर क्लीनिक से बच्ची की चोरी का उद्देश्य कहीं मानव तस्करी तो नहीं? यह संभावना इसलिए बनी है कि बच्चे की चोरी व अस्पतालों में जन्म के बाद लड़की से लड़का को बदल लिये जाने का मामला तो कई बार हुआ है. लेकिन बच्ची की चोरी की घटना पहली बार हुई है. सवाल यह भी है कि जिस समाज में बच्ची का भ्रूण समाप्त करने के लिए लोग हजारों रुपये खर्च करते हैं. कूड़ेदान में बच्ची का भ्रूण फेंका मिलता है, वहां बच्ची की चोरी का क्या उद्देश्य है. पुलिस का मानना है कि जिले में बच्चा चोर गिरोह सक्रिय है. वही ऐसी घटना को अंजाम दे रहा है. संभव है कि ऐसे गिरोह का तार बड़े सूत्र से जुड़ा हो. बच्ची की चोरी मानव तस्करी के बड़े बाजार की तरफ भी इशारा करती है.
Advertisement
नहीं मिली बच्ची, वापस लौटी बिलखती मां
नहीं मिली बच्ची, वापस लौटी बिलखती मां सूर्या क्लीनिक से चोरी गयी बच्ची का नहीं मिला सुरागपुलिस दिन भर करती रही जांच, नहीं मिली सफलतावरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर पक्की सराय चौक स्थित सूर्या क्लीनिक से गुरुवार की शाम हुई बच्ची की चोरी का सुराग नहीं मिला. बच्ची की मां उषा देवी शुक्रवार की अहले सुबह परिजनों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement