21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खौफ इतना की काम खत्म होते ही छोड़ देंगे बिहार

खौफ इतना की काम खत्म होते ही छोड़ देंगे बिहार-विभाग को हाथ जोड़ लेंगे और बिहार छोड़ कर कहीं और चले जायेंगे-अगर जिंदा रहेंगे तो कहीं भी काम करके जीवन यापन कर लेंगे- अपराधियों ने गोलीबारी की. अपराधी श्याम की हत्या के लिए उसे खोज रहे थेसुनील कुमार सिंह मुजफ्फरपुर. ठेकेदार श्याम कुमार सिंह के […]

खौफ इतना की काम खत्म होते ही छोड़ देंगे बिहार-विभाग को हाथ जोड़ लेंगे और बिहार छोड़ कर कहीं और चले जायेंगे-अगर जिंदा रहेंगे तो कहीं भी काम करके जीवन यापन कर लेंगे- अपराधियों ने गोलीबारी की. अपराधी श्याम की हत्या के लिए उसे खोज रहे थेसुनील कुमार सिंह मुजफ्फरपुर. ठेकेदार श्याम कुमार सिंह के घर पर गोलीबारी की घटना के बाद खौफ इतना है कि अब वह बिहार छोड़ने की बात कह रहे है. परिवार सदस्य पत्नी सुनीता कुमारी व दोनों बेटी बुधवार की रात की घटना का भूल नहीं पा रहे है. श्याम कुमार सिंह कहते है कि जो काम उनके पास है. उसे पूरा करने के बाद वह विभाग को हाथ जोड़ लेंगे और बिहार छोड़ कर कहीं और चले जायेंगे. उन्होंने कहा कि अगर जिंदा रहेंगे तो कहीं भी काम करके जीवन यापन कर लेंगे. उन्होंने कहा कि जिस तरह से अपराधी पर आकर गोली चलायी. उससे देख कर लगता है कि वह सुरक्षित नहीं है. सुरक्षा देने के बाद भी नहीं रहेंगे एसएसपी रंजीत कुमार मिश्र ने श्याम कुमार सिंह को घटना के बाद सुरक्षा प्रदान करने की बात भी कहीं. बावजूद वह अपने परिवार की सलामती के लिये नहीं रहने की बात कहीं. उन्होंने कहा कि गोलीबारी करने वाले अपराधी जाते जाते यह कह गये कि रंगदारी नहीं दी तो जान से मार देंगे. उन्होंने कहा कि अपराधियों का खौफ उनके दोनों बच्चों के आंखों में साफ दिखाई दे रहा है. रात करीब पौने दो बजे एके-47 से लैस अपराधियों ने गोलीबारी की. अपराधी श्याम की हत्या के लिए उसे खोज रहे थे. लेकिन वह अपराधियों की भनक लगते ही घर से भाग निकला था. इस घटना से मुहल्ले व इसके आसपास के क्षेत्रों में दहशत का माहौल व्याप्त है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें