22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रतिनिधि, औराई, मुज़.

प्रतिनिधि, औराई, मुज़.मूल्य से अधिक राशि लेने की शिकायतऔराई. प्रखंड क्षेत्र के सधारी रामपुर निवासी मुसमात सुशीला देवी ने गुरुवार को बीडीओ के साथ जिलाधिकारी को आवेदन देकर रामपुर के जनवितरण प्रणाली विक्रेता मो. अफजल के विरूद्ध मूल्य से अधिक राशि लेकर अनाज व केराेसिन देने व खाद्यान्न की कालाबाजारी कर देने का आरोप लगाया […]

प्रतिनिधि, औराई, मुज़.मूल्य से अधिक राशि लेने की शिकायतऔराई. प्रखंड क्षेत्र के सधारी रामपुर निवासी मुसमात सुशीला देवी ने गुरुवार को बीडीओ के साथ जिलाधिकारी को आवेदन देकर रामपुर के जनवितरण प्रणाली विक्रेता मो. अफजल के विरूद्ध मूल्य से अधिक राशि लेकर अनाज व केराेसिन देने व खाद्यान्न की कालाबाजारी कर देने का आरोप लगाया है. उधर बीडीओ मो. मोईनुददीन ने बताया की मामले की जांच कर कानूनी कारवाई करेंगे.पेंशन की आस में गरीबों के समक्ष भुखमरी की स्थिति औराई. प्रखंड के रतवारा पश्चिमी, रतवारा पूर्वी, भलुरा, रामपुर समेत दर्जन भर पंचायत के गरीबों, नि:श्क्तों को पेंशन की राशि करीब छ: माह से नहीं मिलने के कारण भुखमरी की स्थिति बनी हुई है. पेंशनधारी गराती सहनी, अवधेश राम, बिलकिश खातुन ने बताया की पर्व बितने के बाद भी पेंशन नहीं मिला है. जिस कारण मुसिबत बहुत बढ गई. उधर बीडीओ मो. मोइनुददीन ने बताया की एक सप्ताह के भीतर पेंशन का वितरण कर दिया जाएगा. पंचायत सचिवों को नियोजन से संबंधित संचिका जमा करने का आदेश. औराई. औराई बीइइओ भरत शर्मा ने गुरूवार को प्रखंड के भरथुआ व बसंत पंचायत के पंचायत सचिवों को निर्देश देते हुए शिक्षक नियोजन के जांच से संबंधित सभी संचिकाओं को अविलंब प्रखंड कार्यालय को जांच के लिए जमा करने का आदेश देते हुए बताया की जांच हेतु इन संचिकाओं को जिला भेजा जाऐगा. ताकि ससमय जांच पूरी हो सके. अभिभावक के साथ बच्चों को संयुक्त खाता खोलने का निर्देश औराई. प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी व बीडीओ ने संयुक्त आदेश निर्गत करते हुए गुरूवार को सभी विद्यालय के प्रधानध्यापकों को र्निदेशित किया है कि अविलंब अभिभावकों के साथ बच्चों का संयुक्त खाता खोल कर खाता संख्या प्रखंड कार्यालय को उपलब्ध करायें.ताकि लाभांवितों के पोशाक, छात्रवृति की रािश को लाभुकों के खाता में आरटीजीएस किया जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें