24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुबह से शाम तक जाम रहा एनएच

सुबह से शाम तक जाम रहा एनएचफोटो भी है- अखाड़ाघाट पुल भी दिनभर रहा जाम की जद मेंसंवाददाता, मुजफ्फरपुर : जाम शहर का दैनिक क्रिया कलाप में शामिल हो चुका है, लगता है कि शहरवासियों को इससे निजात नहीं मिलने वाली है. यही कारण है आये दिन शहर से लेकर एनएच तक जाम की जद […]

सुबह से शाम तक जाम रहा एनएचफोटो भी है- अखाड़ाघाट पुल भी दिनभर रहा जाम की जद मेंसंवाददाता, मुजफ्फरपुर : जाम शहर का दैनिक क्रिया कलाप में शामिल हो चुका है, लगता है कि शहरवासियों को इससे निजात नहीं मिलने वाली है. यही कारण है आये दिन शहर से लेकर एनएच तक जाम की जद में रहता है. बुधवार को रामदयालु से लेकर बैरिया तक पूरा एनएच जाम की जद में था. तो वहीं दूसरी ओर अखाड़ाघाट पुल भी सुबह से शाम तक जाम की जद में था. इसके अलावा शहर के प्रमुख चौक चौराहे सरैयागंज टावर, सिकंदरपुर मोड़, पंकज मार्केट, गोला , छोटी सरैयागंज, मोतीझील, अघोरिया बाजार, कलमबाग चौक, इमली-चट‍्टी, स्टेशन रोड, महेश बाबू चौक, जूरन छपरारोड आदि जगहों पर दिनभर जाम की स्थिति बनी रही. यहां ट्रैफिक चलने के बजाये धीरे-धीरे खीसक रहा था. इस कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. ऐसे में शहर से बाहर जाने वाले व बाहर से शहर में आने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. आखिर कब लगेगी ऑटो पर लगामशहर में जाम का प्रमुख कारण ऑटो का अवैध परिचालन व अतिक्रमण है. इसे दुरुस्त करने को लेकर प्रशासनिक स्तर पर टीम बनी लेकिन काम नहीं हो सका. ऑटो के ओवरटेक, ओवरलोड, चौक पर रोकने आदि को लेकर बात कही गई लेकिन कुछ नहीं हुआ. पूरे शहर को ऑटो ने अपने गिरफ्त में ले लिया है. शहर की मुख्य सड़कों से लेकर गली कूची तक पर इनका कब्जा है. लेकिन ट्रैफिक पुलिस कार्रवाई के नाम पर बाइक सवार की जांच और चौपहिया वाहनों के पार्किंग को चालान करती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें