किसानों की हालत पर ध्यान दीजिए सीएम साहब मुजफ्फरपुर. धान की खेती बरबाद होने के बाद किसानों के बीच मुआवजे की मांग उठने लगी है. किसान आचार संहिता लागू होने के कारण शांत थे. लेकिन जैसे ही सरकार बनी, किसानों की उम्मीदें सीएम नीतीश कुमार से बढ़ गयी है. मुरौल प्रखंड के किसान श्री अवध बिहारी ठाकुर ने सीएम को पत्र लिखकर किसानों की समस्याआें से अवगत कराया है. कहा, किसानों का धान उत्पादन नहीं हुआ. गेहूं बोआई के लिए खेतों में नमी नहीं है. पटवन करना पड़ रहा है. धान की क्षति का आकलन कर किसानों को राहत देने की मांग की है. ताकि आने वाले समय में किसानों की स्थिति कुछ सुधर सके. तीन सौ रुपये बोनस से काम नहीं चलेगा मुजफ्फरपुर. राज्य सरकार द्वारा प्रति क्विंटल तीन सौ रुपये धान पर बोनस की घोषणा का भाजपा ने विरोध किया है. भाजपा किसान मोरचा के प्रदेश महामंत्री नीरज नयन ने कहा, सुखाड़ से जूझ रहे किसानों पर सीएम को कुछ अधिक ध्यान देने की जरूरत है. तीन सौ रुपये बोनस कम है. कुछ और अधिक बोनस बढ़ाना चाहिए. उन्होंने कहा, पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने भी तीन सौ रुपये ही बोनस की घोषणा पिछले वर्ष की थी. अपार बहुमत मिलने के बाद फिर नीतीश कुमार सीएम बने हैं. इन्हें कुछ अधिक बोनस देने की घोषणा करने की जरूरत है.
Advertisement
किसानों की हालत पर ध्यान दीजिए सीएम साहब
किसानों की हालत पर ध्यान दीजिए सीएम साहब मुजफ्फरपुर. धान की खेती बरबाद होने के बाद किसानों के बीच मुआवजे की मांग उठने लगी है. किसान आचार संहिता लागू होने के कारण शांत थे. लेकिन जैसे ही सरकार बनी, किसानों की उम्मीदें सीएम नीतीश कुमार से बढ़ गयी है. मुरौल प्रखंड के किसान श्री अवध […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement