मीनापुर प्रकरण में विभाग दर्ज करायेगा एफआइआर होगी कार्रवाई: -जांच के बाद डीइओ ने भेजी डीएम को रिपोर्ट, अादेश का इंतजार -पूरे मामले में बीइओ की लापरवाही, शो-काज का जवाब भी नहीं दिया संवाददाता, मुजफ्फरपुर मीनापुर बीआरसी में कागजात जलाए जाने के मामले में विभाग संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराएगा. पूरे प्रकरण की जांच के बाद डीइओ ने अपनी रिपोर्ट डीएम को भेज दी है. डीइओ गणेश दत्त झा ने बताया कि आदेश मिलते ही मुकदमा दर्ज करा दिया जाएगा. मीनापुर प्रखंड में शिक्षक नियोजन में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की शिकायतें पहले से ही मिल रही थी. इस बीच निगरानी जांच होने लगी तो हड़कंप मच गया. अधिकारियों के बार-बार निर्देश के बावजूद प्रखंड से नियोजित शिक्षकों का फोल्डर देने में आनाकानी होती रही. इस बीच छठ की छुट्टी के दौरान ही बीआरसी का ताला तोड़कर आलमारी व बक्से से कागजात निकाल लिए गए और मिट्टी तेल छिड़ककर आग लगा दी गई. इस घटना के बाद सीधे-सीधे संदेह बीआरसी के जिम्मेदार लोगों पर जा रहा है. इसके साथ ही गलत तरीके से नियोजन कराने में सफल रहे रैकेट की संलिप्तता भी मानी जा रही है. पूरे प्रकरण में बीइओ की लापरवाही से भी सवालों का घेरा खड़ा हो रहा है. विभागीय लोगों का कहना है कि घटना की जानकारी होने के बाद भी बीइओ मौके पर नहीं पहुंचे. साथ ही एफआइआर के लिए आवेदन थाने में दे दिया, लेकिन आग की घटना में क्या नुकसान हुआ है इसकी सूची नहीं थी. हद तो यह है कि डीइओ ने शो-काज भेजा तो उसका भी जवाब अभी तक नहीं आया है. डीइओ श्री झा ने कहा कि इस मामले की पूरी रिपोर्ट डीएम को दे दी गई है. जो भी आदेश मिलेगा उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी.
Advertisement
मीनापुर प्रकरण में विभाग दर्ज करायेगा एफआइआर
मीनापुर प्रकरण में विभाग दर्ज करायेगा एफआइआर होगी कार्रवाई: -जांच के बाद डीइओ ने भेजी डीएम को रिपोर्ट, अादेश का इंतजार -पूरे मामले में बीइओ की लापरवाही, शो-काज का जवाब भी नहीं दिया संवाददाता, मुजफ्फरपुर मीनापुर बीआरसी में कागजात जलाए जाने के मामले में विभाग संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराएगा. पूरे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement