31 दिसंबर तक गैस आइडी व बैंक अकाउंट से लिंक करायें आधार – गैस कनेक्शन व बैंक अकाउंट दोनों में आधार लिंक कराना अनिवार्य- करीब ढाई लाख से अधिक उपभोक्ताओं का अधार लिंकेज नहीं- एजेंसी में आधार कार्ड की छायाप्रति पर नाम, कनेक्शन नंबर व मोबाइल नंबर लिखकर जमा करायें- जिस खाते में सब्सिडी की राशि जा रही है, उसे भी आधार से लिंक कराना जरूरीसंवाददाता, मुजफ्फरपुर गैस सब्सिडी को लेकर पेट्रोलियम मंत्रालय ने गैस कनेक्शन व बैंक अकाउंट को आधार से लिंक कराने को लेकर समयसीमा तय कर दी है. 31 दिसंबर 2015 तक जो उपभोक्ता अपने बैंक अकाउंट व गैस कनेक्शन से आधार को लिंक नहीं करायेंगे, उनकी सब्सिडी नये साल में बंद हो जायेगी. इस संबंध में मंत्रालय की ओर से सभी गैस एजेंसियों को सूचना जारी कर दी है. इस सूचना के आलोक में गैस एजेंसियों ने अपने सूचना पट्ट पर नोटिस जारी कर दिया है. जानकारी के मुताबिक, गैस सब्सिडी योजना डीबीटील (पहल) की शुरुआत के दौरान ही यह आदेश जारी किया गया था. लेकिन उस दौरान अधिक लोगों का आधार कार्ड नहीं बना था, इसको लेकर कंपनियों ने तत्काल सब्सिडी के लिए केवल बैंक अकाउंट को कनेक्शन से लिंक किया. लेकिन अब सभी जगहों पर आधार कार्ड सेंटर खुल चुका है और बहुत से लोग आधार कार्ड बनवा चुके हैं. इसको लेकर कंपनी ने आधार को कनेक्शन लिंक करवाने के लिए समयसीमा तय कर दी है. आधार कार्ड लिंकेज की स्थितिजिले में आइओसीएल, एचपी व बीपी को मिलाकर कुल उपभोक्ताओं की संख्या 3.65 लाख है. इसमें सबसे अधिक 2.59 लाख उपभोक्ता इंडियन ऑयल, एचपी में 59 हजार तथा बीपी में करीब 42 हजार उपभोक्ता हैं. इंडियन ऑयल के 50,829 उपभोक्ता का आधार उनके कनेक्शन आइडी व बैंक अकाउंट से लिंक है. कमोबेश यही स्थिति अन्य कंपनियों की है. इसको लेकर एक एजेंसी में प्रत्येक दिन करीब 50-80 उपभोक्ता अपना आधार जमा करा रहे हैं. एेसे आधार करायें लिंकउपभोक्ता गैस एजेंसी में ऑन लाइन विभाग के वेबसाइट पर जाकर अपना आधार नंबर लिंक करा सकते हैं. कंपनी के नंबर पर एसएमएस के माध्यम से भी आधार लिंक किया जा सकता है. जो उपभोक्ता ऑनलाइन यह काम नहीं कर सकते हैं, उन्हें भी परेशान होने की जरूरत नहीं है. उपभोक्ता अपने आधार कार्ड की फोटोकॉपी पर अपना नाम, गैस कनेक्शन नंबर व मोबाइल नंबर अंकित कर गैस एजेंसी में जमा करा दें. वहीं उपभोक्ता जिस बैंक खाते में सब्सिडी ले रहे हैं, उस खाते में भी अपना आधार नंबर लिंक करा दें. जिन उपभोक्ताओं के पास आधार कार्ड नहीं है, वे प्रखंड स्थित आधार कार्ड सेंटर में अपना आधार बनवा सकते हैं. ::: बयान :::गैस सब्सिडी के लिए गैस कनेक्शन व बैंक अकाउंट को आधार से लिंक अनिवार्य कर दिया गया है. एजेंसियों को इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी कर दिया गया है. गैस आइडी से ऑफलाइन व ऑनलाइन आधार लिंक कराया जा सकता है. दिलीप कुमार, एएम, आइओसीएल
BREAKING NEWS
Advertisement
31 दिसंबर तक गैस आइडी व बैंक अकाउंट से लिंक करायें आधार
31 दिसंबर तक गैस आइडी व बैंक अकाउंट से लिंक करायें आधार – गैस कनेक्शन व बैंक अकाउंट दोनों में आधार लिंक कराना अनिवार्य- करीब ढाई लाख से अधिक उपभोक्ताओं का अधार लिंकेज नहीं- एजेंसी में आधार कार्ड की छायाप्रति पर नाम, कनेक्शन नंबर व मोबाइल नंबर लिखकर जमा करायें- जिस खाते में सब्सिडी की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement