19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फर्जी शक्षिकों के खिलाफ जांच बनी मुसीबत

फर्जी शिक्षकों के खिलाफ जांच बनी मुसीबत -निगरानी ब्यूरो ने दर्ज कराया है नगर थाना में मुकदमा -प्रमाण-पत्रों का सत्यापन कराना सिरदर्द बना -शिक्षा विभाग व नियोजन इकाई के चक्कर में फंसी पुलिस संवाददाता, मुजफ्फरपुर फर्जी तरीके से नियोजित शिक्षकों के बहुचर्चित मामलों में शिक्षा विभाग व निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के बाद अब पुलिस भी […]

फर्जी शिक्षकों के खिलाफ जांच बनी मुसीबत -निगरानी ब्यूरो ने दर्ज कराया है नगर थाना में मुकदमा -प्रमाण-पत्रों का सत्यापन कराना सिरदर्द बना -शिक्षा विभाग व नियोजन इकाई के चक्कर में फंसी पुलिस संवाददाता, मुजफ्फरपुर फर्जी तरीके से नियोजित शिक्षकों के बहुचर्चित मामलों में शिक्षा विभाग व निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के बाद अब पुलिस भी उलझती नजर आ रही है. जांच में प्रमाण-पत्र फर्जी पाये जाने पर निगरानी ने कई शिक्षकों के खिलाफ अलग-अलग तिथियों में नगर थाना में मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस मुकदमों की जांच में जुट गयी है, लेकिन शिक्षकों के नियोजन से संबंधित जानकारी जुटाना मुश्किल हो रहा है. राज्य में शिक्षकों के नियोजन की जांच निगरानी ब्यूरो कर रही है. जिले में जांच के दौरान में आये कई शिक्षकों के खिलाफ निगरानी ने नगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. इन मामलों की जांच भी शुरू हो गयी हैं. हालांकि, फर्जी पाए गए शिक्षकों के बारे में आधी-अधूरी सूचनाओं के चलते पुलिस की जांच भी प्रभावित हो सकती है. मंगलवार को नगर थाना के दो दरोगा फर्जी शिक्षक के मामले में दर्ज मुकदमे की छानबीन के सिलसिले में जिला परिषद व शिक्षा विभाग का चक्कर काटते रहे. निगरानी ब्यूरो के जांच अधिकारी ने विजय व अनिता के खिलाफ बीएड की डिग्री फर्जी होने के मामले में मुकदमा दर्ज कराया है. नियोजन इकाई जिला परिषद है, लेकिन पुलिस को वहां से उक्त फर्जी शिक्षकों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी. वहां से पुलिसकर्मी जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय पहुंचे, लेकिन उनके तैनाती स्थल की जानकारी नहीं होने के कारण कोई सूचना नहीं मिल सकी. हालांकि, पुलिस टीम ने डीइओ गणेश दत्त झा से मुलाकात कर अपेक्षित जानकारी के संबंध में बात की. डीइओ ने बताया कि शिक्षकों की नियुक्ति के बारे में पूरी रिपोर्ट नियोजन इकाई के पास होती है. ऐसे में उक्त फर्जी शिक्षकों का रिकॉर्ड जिला परिषद में ही है. डीइओ ने कहा कि वे खुद पूरी जानकारी लेकर जांच टीम को अवगत करा देंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें