घर से भागी बालिका घोसौत गांव से बरामदमुजफ्फरपुर . गरहां निवासी सुरेश राम की 12 वर्षीया पुत्री आरती सोमवार को सिवाईपट्टी थाना के घोसौत गांव से बरामद की गयी. रविवार को सुरेश राम ने अहियापुर थाना में बेटी के भाग जाने संबंधी आवेदन दिया था. बरामद होने के बाद आरती ने बताया कि पिता ने उसके साथ मारपीट की थी. इसी डर से वह भाग कर घोसौत गांव स्थित अपनी मौसी के यहां आ गयी थी. प्रेमी के साथ भागी निधि ने किया आत्मसमर्पणमुजफ्फरपुर .नाजिरपुर की निधि कुमारी ने सोमवार को पति राहुल व बच्चे के साथ न्यायालय में आत्मसमर्पण किया. कोर्ट को उसने बताया कि उसने भाग कर राहुलसे शादी कर ली है. उसे दो महीने का बेटा भी है. निधि नाजिरपुर निवासी प्रेमी राहुल के साथ पिछले वर्ष 22 अगस्त को भाग गयी थी. निधि के पिता रविशंकर ने राहुल को आरोपित बनाया था. अहियापुर थानाध्यक्ष चितरंजन ठाकुर ने कहा कि लड़की का मेडिकल कराया जायेगा.पत्नी के साथ मारपीट करने पर भेजा गया जेलमुजफ्फरपुर . पत्नी के साथ मारपीट करने के आरोपित रसूलपुर निवासी सुरेश राम को सोमवार को जेल भेज दिया गया. जेल भेजा गया गैंग रेप का आरोपितमुजफ्फरपुर . अहियापुर गैंगरेप का आरोपित संजय झा के स्वस्स्थ होने के बाद सोमवार को उसे जेल भेज दिया गया. वह पिछले 20 दिन से एसकेएमसीएच में भरती था. गैंगरेप के समय घटना स्थल से भागने के क्रम में वह घायल हो गया था. उसके बाद उसे एसकेएमसीएच में भरती कराया गया.
BREAKING NEWS
Advertisement
घर से भागी बालिका घोसौत गांव से बरामद
घर से भागी बालिका घोसौत गांव से बरामदमुजफ्फरपुर . गरहां निवासी सुरेश राम की 12 वर्षीया पुत्री आरती सोमवार को सिवाईपट्टी थाना के घोसौत गांव से बरामद की गयी. रविवार को सुरेश राम ने अहियापुर थाना में बेटी के भाग जाने संबंधी आवेदन दिया था. बरामद होने के बाद आरती ने बताया कि पिता ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement