अब जिला उद्योग केंद्र जारी करेगा आधार इंडस्ट्री एलाटमेंट – अबतक यह सुविधा बियाडा के पास थी, नयी नीति के तहत हुआ बदलाव- बियाडा केवल उद्यमियाें को केवल जमीन करायेगा उपलब्धसंवाददता, मुजफ्फरपुर बियाडा अब केवल उद्यमियों को जमीन उपलब्ध करायेगा. अन्य प्रक्रिया के लिए बियाडा उद्यमियों को जिला उद्योग केंद्र की तरफ रुख करना होगा. राज्य सरकार की नयी नीति के तहत यह बदलाव किया गया है. इसके तहत जिला उद्योग केंद्र बियाडा में उद्यमियों को आधार इंडस्ट्री एलाटमेंट नंबर देगा. इसके लिए नया साॅफ्टवेयर लांच करने की तैयारी भी चल रही है. अबतक बियाडा उद्यमियों को जमीन उपलब्ध कराने के साथ, सब्सिडी, प्रोत्साहन राशि, सहित एलाटमेंट नंबर उपलब्ध कराता था, लेकिन सरकार ने इसमें बदलाव कर दिया. अब सब्सिडी, प्रोत्साहन राशि, एलाटमेंट नंबर सहित अन्य सुविधाओं के लिए उद्यमियों को जिला उद्योग केंद्र के चक्कर लगाने होंगे. बियाडा का काम केवल जमीन आवंटन तक रह गया है. नये बदलाव के तहत सबसे बड़ा परिवर्तन इंडस्ट्री आधार नंबर को लेकर हुआ है. अबतक यह नंबर रजिस्ट्रेशन नंबर के रूप में अंकित होता था, लेकिन अब इसे नया नाम दिया गया है. इसके लिए सॉफ्टवेयर डेवलमेंट भी किया जा रहा है. इस सॉफ्टवेयर में उद्यमियों के सभी रिकार्ड दर्ज होंगे, जो एक क्लिक पर ही दिख जायेगा. जिला उद्योग केंद्र के असिस्टेंट मैनेजर आरपी यादव ने बताया कि यह बदलाव जल्द ही किया गया है. अब उद्योग केंद्र प्रोत्साहन राशि से लेकर अन्य सुविधाएं देगा. पहले यह काम बियाडा के अधीन था, लेकिन अब बियाडा केवल जमीन का आवंटन करेगी.
BREAKING NEWS
Advertisement
अब जिला उद्योग केंद्र जारी करेगा आधार इंडस्ट्री एलाटमेंट
अब जिला उद्योग केंद्र जारी करेगा आधार इंडस्ट्री एलाटमेंट – अबतक यह सुविधा बियाडा के पास थी, नयी नीति के तहत हुआ बदलाव- बियाडा केवल उद्यमियाें को केवल जमीन करायेगा उपलब्धसंवाददता, मुजफ्फरपुर बियाडा अब केवल उद्यमियों को जमीन उपलब्ध करायेगा. अन्य प्रक्रिया के लिए बियाडा उद्यमियों को जिला उद्योग केंद्र की तरफ रुख करना होगा. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement