22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत में प्रतिदिन पचास मजदूरों को मिलेंगे काम

पंचायत में प्रतिदिन पचास मजदूरों को मिलेंगे काम फोटोपंचायतवार योजनाओं को डीपीआर तैयार कराने का निर्देश रोजगार दिवस पर पंचायत सचिव व रोजगार सेवक सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक रहेंगे मौजूद उपमुख्य, संवाददातामनरेगा योजना के तहत पंचायत में प्रति दिन कम-से-कम पचास मजदूरों को काम मिलेंगे, इसे जल्द ही सौ भी किया […]

पंचायत में प्रतिदिन पचास मजदूरों को मिलेंगे काम फोटोपंचायतवार योजनाओं को डीपीआर तैयार कराने का निर्देश रोजगार दिवस पर पंचायत सचिव व रोजगार सेवक सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक रहेंगे मौजूद उपमुख्य, संवाददातामनरेगा योजना के तहत पंचायत में प्रति दिन कम-से-कम पचास मजदूरों को काम मिलेंगे, इसे जल्द ही सौ भी किया जायेगा. डीएम धर्मेंद्र सिंह ने सोमवार को मनरेगा की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को मनरेगा मजदूरों को काम उपलब्ध कराने के लिए यह निर्देश दिया. सभी प्रखंड प्रोग्राम पदाधिकारी को पंचायतवार चयनित योजनाओं में से आधी योजनाओं का डीपीआर तैयार करा कर कनीय अभियंता से तकनीकी स्वीकृति लेकर तैयार रखने के निर्देश दिया है, ताकि संबंधित पंचायत के मजदूरों के काम मांगने से पहले योजना तैयार रहे. वहीं पूर्व की तरह प्रत्येक बुधवार को रोजगार दिवस का सृजन करने को कहा गया है. रोजगार दिवस पर पंचायत सचिव व रोजगार सेवक को सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक उपस्थित रहने को कहा गया. किसी भी पंचायत में दस जॉब कार्डधारी भी अगर काम की मांग करते हैं, तो कार्यक्रम पदाधिकारी को कार्य उपलब्ध कराना होगा. डीएम ने सभी पीओ को तत्काल कम-से-कम तीन से चार पंचायत में अविलंब मनरेगा योजना का काम प्रारंभ कराने को कहा. सामाजिक वानिकी योजना के तहत ग्रामीण विकास विभाग से प्राप्त दिशा-निर्देश के आलोक में डीएम ने प्रत्येक योजना में चार वन पोषकों के स्थान पर दो वन पोषक को रखने व उनको चौदह सौ की दर से भुगतान करने को कहा.आठ प्रतिशत मजदूरों को मिला काम चालू वित्तीय साल 2015-16 में जिले में मनरेगा की स्थिति बेहद खराब रही है. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि 6,29,161 मजदूरों में से 16103 को ही काम मिल पाया. काम की मांग के सृजन की स्थिति में राज्य स्तर पर जिले का 28वां रैंक है. सबसे खराब स्थिति कांटी, मुरौल व मुशहरी प्रखंड का है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें