सिंगल विंडो क्लियरेंस ने बढ़ा दी उद्यमियों की मुसीबत – बनने के बाद किसी भी समस्याओं का नहीं हो सका निस्तारण- 45 से अधिक व्यापारियों के सब्सिडी के करोड़ों रुपये फंसे संवाददाता, मुजफ्फरपुर बियाडा के उद्यमियों व व्यापारियों की समस्याओं के निदान के लिए सरकार ने सिंगल विंडो स्कीम लांच की थी, जो कुछ दिनों तक चली. इसके बाद इसका नाम बदलकर सिंगल विंडो क्लियरेंस रख दिया गया. उद्यमियों व व्यापारियों को लगा कि अब समस्याओं का समाधान होगा, लेकिन सिंगल विंडो क्लियरेंस ने उद्यमियों की मुसीबतों को और भी बढ़ा दिया. समस्याओं के निस्तारण के नाम पर आज तक एक भी उद्यमी को लाभ नहीं मिल सका है. बल्कि 45 से अधिक उद्यमियों के करोड़ों रुपये क्लियरेंस के नाम पर फंसे पड़े हैं. इसकी सुधि लेना वाला कोई नहीं है. प्रशासन की देख-रेख में होता है समस्याओं का समाधान सिंगल विंडो क्लियरेंस सिस्टम में उद्यमियों व व्यापारियों की समस्याओं का निस्तारण प्रशासन की देख रेख में होता है. इसमें एक करोड़ से कम के उद्योग लगाने वाले उद्यमियों के मामलों का निबटारा किया जाता है. साथ ही इसी राशि के अनुसार सब्सिडी देने का प्रावधान भी क्लियरेंस के जरिये ही है. इससे अधिक की राशि वालों उद्यमियों को पटना की तरफ रुख करना पड़ता है. प्रशासन की टीम में डीएम के साथ जिले के सभी अधिकारी होते हैं. इसमें डीएम की भूमिका विशेष होती है. सब्सिडी, बिजली, सड़क, पानी व प्रोडेक्शन सहित सभी समस्याओं का निस्तारण तत्काल करने का प्रावधान है, लेकिन 45 व्यापारियों की करोड़ों रुपये की सब्सिडी की फाइल क्लियरेंस के चक्कर में सालों से धूल फांक रही है. इसके लिए शिकायत भी हुई, लेकिन स्थिति में सुधार नहीं हो सका. एक साल से नहीं हुई बैठक सिंगल विंडो क्लियरेंस को लेकर पिछले एक साल से कोई बैठक नहीं हुई है. इस बात को खुद विभाग के जिम्मेदार भी स्वीकार करते हैं. जिला उद्योग केंद्र के असिस्टेंट मैनेजर आरपी यादव ने बताया कि एक साल से एक भी बैठक नहीं हुई है. कुछ उद्यमियों की फाइलें पड़ी हुई हैं, जिनका निस्तारण नहीं हो पाया है. उत्तर बिहार उद्यमी संघ के अध्यक्ष चितरंजन ठाकुर ने बताया कि कई बार बैठक के लिए कहा गया, लेकिन उद्यमियों की समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं देने वाला है. इसकी वजह से उद्यमियों की सैकड़ों समस्याओं का निस्तारण नहीं हो सका है. इस पर विभाग का ध्यान भी नहीं जा रहा है.
BREAKING NEWS
Advertisement
सिंगल विंडो क्लियरेंस ने बढ़ा दी उद्यमियों की मुसीबत
सिंगल विंडो क्लियरेंस ने बढ़ा दी उद्यमियों की मुसीबत – बनने के बाद किसी भी समस्याओं का नहीं हो सका निस्तारण- 45 से अधिक व्यापारियों के सब्सिडी के करोड़ों रुपये फंसे संवाददाता, मुजफ्फरपुर बियाडा के उद्यमियों व व्यापारियों की समस्याओं के निदान के लिए सरकार ने सिंगल विंडो स्कीम लांच की थी, जो कुछ दिनों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement