निगरानी का एक और मौका हाथ से गयालापरवाही: -23 नवंबर तक ही जांच टीम को देना था शिक्षकों का फोल्डर -प्रखंड स्तर से लगातार हो रही लापरवाही, अधिकारी परेशान संवाददाता, मुजफ्फरपुर शिक्षक नियोजन की जांच कर रही निगरानी ब्यूरो की ओर से दिया गया एक और मौका शिक्षा विभाग के अधिकारियों के हाथ से निकल गया. 23 नवंबर तक ही सभी शिक्षकों का फोल्डर निगरानी को देना था, लेकिन लापरवाही का आलम यह है कि अभी तक विभाग के पास भी एकत्र नहीं हो सका है. धीमी रफ्तार से प्रखंडों से फोल्डर जमा हो रहा, जिससे अधिकारियों की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. जब सभी प्रखंडों से फोल्डर मिल जाएगा, तो उसे मिलान करके निगरानी को सौंपा जाएगा. डीपीओ स्थापना अवनिन्द्र कुमार सिन्हा ने बताया कि सभी प्रखंडों से फोल्डर जमा कराये जा रहे हैंं. लिस्ट से मिलान करके निगरानी को फोल्डर सौंप दिए जायेंगे. वर्ष 2006 से 2014 तक हुए शिक्षक नियोजन की जांच निगरानी ब्यूरो कर रही है. यह जांच जून से ही चल रही है, लेकिन विभागीय लापरवाही के चलते अभी तक कोई नतीजा निकलता नहीं दिख रहा है. खींचतान के चलते गड़बड़ी की आशंका भी बढ़ती जा रही है. अभी तक कई बार निगरानी व विभाग के साथ ही सरकार ने भी निगरानी जांच के लिए सभी शिक्षकों का फोल्डर समय से उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है, लेकिन हुआ कुछ भी नहीं. इसी महीने नौ तारीख को पटना में प्रधान सचिव ने निगरानी जांच के संबंध में सभी जिलों के डीपीओ स्थापना की बैठक की थी, जिसमें हर हाल में 23 नवंबर से पहले निगरानी को जांच के लिए शिक्षकों का फोल्डर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया था. इसके बाद प्रखंड वार तिथि तय की गयी, लेकिन किसी ने गंभीरता नहीं दिखायी. यहां तक कि पिछले सप्ताह इसकी प्रगति जानने के लिए डीपीओ स्थापना ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों की बैठक बुलाई तो उसमें भी कई लोग गायब रहे. 10 बीइओ ने अपना मैसेंजर भेज दिया, जबकि छह बीइओ की ओर से कोई सूचना भी नहीं दी गयी. इसको लेकर डीपीओ ने संबंधित बीइओ की रिपोर्ट निगरानी व सरकार को भी भेज दी है.
BREAKING NEWS
Advertisement
निगरानी का एक और मौका हाथ से गया
निगरानी का एक और मौका हाथ से गयालापरवाही: -23 नवंबर तक ही जांच टीम को देना था शिक्षकों का फोल्डर -प्रखंड स्तर से लगातार हो रही लापरवाही, अधिकारी परेशान संवाददाता, मुजफ्फरपुर शिक्षक नियोजन की जांच कर रही निगरानी ब्यूरो की ओर से दिया गया एक और मौका शिक्षा विभाग के अधिकारियों के हाथ से निकल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement