आंगनबाड़ी केंद्र के निर्माण की होगी जांच – आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहने पर नपेंगी सीडीपीओ – हर माह 15 व 22 को टीएचआर का होगा वितरण उप मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिले में नवनिर्मित आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण के गुणवत्ता की जांच की जायेगी. डीएम धर्मेंद्र सिंह ने निर्माणाधीन भवनों की जांच कर एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. वहीं सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को अपने-अपने प्रखंड के बीडीओ के साथ बैठक कर आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए भूमि चयन करने की बात कही है. डीएम सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सीडीपीओ के साथ आंगनबाड़ी केंद्रों के कार्याें की समीक्षा कर रहे थे. पोषाहार वितरण के बारे में उन्होंने कहा कि प्रत्येक माह की पहली तारीख को संबंधित बैंक में सेविका के खाते में राशि ट्रांसफर एडवाइस चली जानी चाहिए. यदि किसी आंगनबाड़ी केंद्र पर पोषाहार व टीएचआर का वितरण नहीं होता है, तो इसके लिए सीडीपीओ को जिम्मेवार मानते हुए उन पर कार्रवाई होगी. कन्या सुरक्षा योजना के समीक्षा के दौरान बताया गया कि प्रत्येक केंद्र के लिए तीन-तीन आवेदक को योजना का लाभ दिलवाने का लक्ष्य दिया गया है, जिसके सापेक्ष चार हजार आवेदन प्राप्त हुए हैं. डीएम ने पिछला बैकलाग को देखते हुए प्रत्येक केंद्र के लिए 15 आवेदन का लक्ष्य निर्धारित करते हुए कुल साठ हजार आवेदन प्राप्त करने का आदेश दिया है. सेविका एवं सहायिका पद के रिक्ति के विरुद्ध नियोजन की प्रक्रिया अति शीघ्र पूरा करने. वहीं एक वर्ष से अधिक पुरानी रिक्ति के लिए विज्ञापन का प्रकाशन व आम सभा आयोजन कर नियोजन के निर्देश दिये हैं. समीक्षा के क्रम में बताया गया कि जिले में 208 सेविका व 233 सहायिकाओं के नियोजन के लिए रिक्ति है. आंगनबाड़ी केंद्रों पर मिल रही शिकायत पर नाराजगी जताते हुए डीएम ने सभी सीडीपीओ को केंद्र की स्वयं जांच करने का आदेश दिया है. वहीं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को नियमित रूप से सीडीपीओ के साथ बैठक कर समीक्षा करने का निर्देश दिया है. बैठक में अरविंद कुमार वर्मा, सहायक समाहर्ता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
आंगनबाड़ी केंद्र के नर्मिाण की होगी जांच
आंगनबाड़ी केंद्र के निर्माण की होगी जांच – आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहने पर नपेंगी सीडीपीओ – हर माह 15 व 22 को टीएचआर का होगा वितरण उप मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिले में नवनिर्मित आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण के गुणवत्ता की जांच की जायेगी. डीएम धर्मेंद्र सिंह ने निर्माणाधीन भवनों की जांच कर एक सप्ताह के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement