24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठ प्रत्याशियों ने जीते चुनाव

मुजफ्फरपुर: तिमुल के निदेशक मंडल का चुनाव, मतगणना व रिजल्ट की घोषणा एक ही दिन में कर दी गयी. एसडीओ पश्चिमी कार्यालय में सुबह सात बजे से चुनावी प्रक्रिया शुरू हुई. करीब सात बजे तक मतगणना चली. तीन बार सामान्य कोटि पुरु ष वर्ग की मतगणना हुई. कम मतों के अंतर को देखते हुए प्रत्याशी […]

मुजफ्फरपुर: तिमुल के निदेशक मंडल का चुनाव, मतगणना व रिजल्ट की घोषणा एक ही दिन में कर दी गयी. एसडीओ पश्चिमी कार्यालय में सुबह सात बजे से चुनावी प्रक्रिया शुरू हुई. करीब सात बजे तक मतगणना चली. तीन बार सामान्य कोटि पुरु ष वर्ग की मतगणना हुई. कम मतों के अंतर को देखते हुए प्रत्याशी बार-बार दुबारा मतगणना के लिए दबाव डाल रहे थे. हालांकि, परिणाम में उलटफेर नहीं हो सका. एसडीओ पश्चिमी ने शाम साढ़े सात बजे विजेता प्रत्याशियों के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया.

मतगणना के बाद सबसे पहले अति पिछड़ा पुरुष वर्ग व बाद अनुसूचित जाति पुरुष वर्ग का परिणाम घोषित किया गया. फिर सामान्य महिला वर्ग व पुरुष वर्ग का परिणाम घोषित हुआ. 378 प्रत्याशियों ने 21 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला हुआ. निर्वाचन अधिकारी एसडीओ पश्चिमी डॉ नुरुल हक शिवानी ने बताया कि चुनाव शांतिपूर्ण हुआ है. सुरक्षा के व्यापक इंतजाम थे.

परिणाम के साथ बदल रहा था नजारा
जैसे-जैसे परिणाम की घोषणा हो रही थी. कार्यालय का नजारा भी बदल रहा था. विजेता प्रत्याशियों के खेमे में भीड़ ज्यों की त्यों थी. वहीं, हारे प्रत्याशी व समर्थक मायूस होकर निकल रहे थे. हारे प्रत्याशियों के खेमे में रणनीति चूक पर भी विमर्श चल रहा था. कुल 12 पद के लिए चुनाव होने थे. अतिपिछड़ा वर्ग महिला की सीट खाली रह गयी. इस पद पर किसी ने परचा दाखिल नहीं किया.

तीन पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ. शेष पदों पर चुनाव हुए.

तीन प्रत्याशियों को मिला प्रमाण पत्र
निर्वाचन पदाधिकारी नुरुल हक सिवानी तीन उम्मीदवारों को निर्विरोध निर्वाचित होने पर प्रमाण पत्र निर्गत कर चुके हैं. पिछड़ा महिला वर्ग से आनंदी देवी, अनुसूचित जाति महिला वर्ग से जाया देवी, पिछड़ी जाति पुरुष वर्ग से वीरेंद्र कुमार राय को पत्र जारी किया जा चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें