स्पेशल ट्रेनों में खाली रही बर्थ तत्काल प्रीमियम व स्पेशल ट्रेनों के स्लीपर क्लास में सौ से अधिक बर्थ खाली संवाददाता, मुजफ्फरपुरदिल्ली, मुंबई व कोलकाता जाने वाली कई ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट 200 से भी पार पहुंच गयी है. इसके बाद भी रेलवे इन ट्रेनों में एक्सट्रा कोच नहीं जोड़ रहा है. अपनी कमाई बढ़ाने के लिए पूर्व मध्य रेलवे ने अधिकतर ट्रेनों में तत्काल प्रीमियम का कांसेप्ट लागू कर दिया है. ऐसा जनरल कोटे की सीट में कटौती करके किया गया है. पूर्व मध्य रेलवे के अनुसार] नई दिल्ली के लिए स्पेशल ट्रेनों में काफी संख्या में बर्थ उपलब्ध है. एक दिन पहले तत्काल के साथ ही प्रीमियम तत्काल का बर्थ भी केवल ऑनलाइन बुक होता है. दिल्ली व मुंबई जाने वाली तत्काल प्रीमियम व स्पेशल ट्रेनों के स्लीपर क्लास में बर्थ सौ से अधिक खाली है. रविवार की रात दस बजे तक दिल्ली जाने वाली ट्रेनों के टू एसी में 110 व स्लीपर 446 बर्थ खाली थी. रेलवे की वेबसाइट के अनुसार रविवार को छूटने वाली इन ट्रेनों में जनरल व तत्काल दोनों में कोटे की बर्थ फुल हो गयी है, लेकिन प्रीमियम तत्काल में बर्थ खाली रही. 25 नवंबर तक खाली बर्थ 04115 बरौनी-नई दिल्ली सुविधा एक्सप्रेस – 2 एसी में 110, थ्री टायर में 47704407 दरभंगा-दिल्ली सुविधा एक्सप्रेस – थ्री टायर में 95 02577 पटना-कृष्णराजापुरम सुपर फास्ट – टू एसी में 98, थ्री टायर में 549 28 नवंबर को खाली बर्थ 04115 बरौनी-नई दिल्ली सुविधा एक्सप्रेस – टू एसी में 106, थ्री टायर में 48604407 दरभंगा-दिल्ली सुविधा एक्सप्रेस – थ्री टायर में 81, एसी में 115 बर्थ खाली है.
Advertisement
स्पेशल ट्रेनों में खाली रही बर्थ
स्पेशल ट्रेनों में खाली रही बर्थ तत्काल प्रीमियम व स्पेशल ट्रेनों के स्लीपर क्लास में सौ से अधिक बर्थ खाली संवाददाता, मुजफ्फरपुरदिल्ली, मुंबई व कोलकाता जाने वाली कई ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट 200 से भी पार पहुंच गयी है. इसके बाद भी रेलवे इन ट्रेनों में एक्सट्रा कोच नहीं जोड़ रहा है. अपनी कमाई बढ़ाने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement