सदर अस्पताल में गंदगी देख बिफरे डीएमफोटोखुला नाला, सड़क पर नाले का गंदा पानी व जर्जर सड़क पर जतायी आपत्तिसंबंधित विभाग को तत्काल व्यवस्था सुधारने का दिया निर्देशसीएस को कहा, करें मॉनीटरिंग, गंदगी मुक्त रखे सदर अस्पताल वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरनाला क्यों खुला है, इसे ढका क्यों नहीं गया. इससे गंदगी नहीं फैलती क्या. सभी नालों का एक जैसा हाल है. ऐसी व्यवस्स्था ठीक नहीं है. इसे दुरुस्त करें. भवन निर्माण विभाग के इंजीनियर को फोन कीजिये. जल्द ही नालों का स्लैब बना कर इसे ढका जाये. अस्पताल में यह स्थिति रहेगी, तो मरीजों का क्या होगा. यह तेवर डीएम धर्मेंद्र सिंह का था. वे रविवार को सदर अस्पताल का निरीक्षण कर रहे थे. पल्स पोलियो कार्यक्रम का उद्धाटन करने सदर अस्पताल पहुंचे डीएम ने पहले उद्घाटन किया. उसे बाद अस्पताल की व्यवस्था देखने वार्डों की ओर बढ़े. निरीक्षण की जानकारी को पहले से नहीं थी. आनन-फानन में सभी कर्मियों ने अपनी ड्यूटी संभाली. सदर अस्पताल में बिखरी गंदगी देख डीएम ने आपत्ति जतायी. उन्होंने सीएस को अस्पताल की सफाई व्यवस्था की मॉनीटरिंग करने को कहा. महिला वार्ड के समीप नाले के पानी का निकासी नहीं होने व रोड जर्जर होने पर उन्होंने तत्काल ही नगर आयुक्त व पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर को कॉल कर दिशा-निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल में नाले के पानी की निकासी व जर्जर रोड को प्राथमिकता के आधार पर दुरुस्त किया जाये. इस मौके पर सीएस डॉ ललिता सिंह, उपाधीक्षक डॉ एनके चौधरी, प्रतिरक्षण पदाधिकारी डाॅ अनिल कुमार सिंह, डॉ हसीब असगर, डॉ के जमा, डॉ पीएन वर्मा, लेखा पदाधिकारी उपेंद्र दास सहित अन्य कर्मी मौजूद थे. ………………………………………दो बूंद दवा से शुरू हुआ पल्स पोलियोमुजफ्फरपुर. सदर अस्पताल में डीएम ने एक बच्चे को दो बूंद पोलियाे की दवा पिला कर पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत की. इसके बाद से पल्स पोलियो की टीम ने शहर से लेकर गांव तक बच्चों को दवा पिलाने का कार्य शुरू किया. प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार सिंह सभी पीएचसी से अभियान का ब्योरा लेते रहे. यह अभियान 26 तक चलेगा.
BREAKING NEWS
Advertisement
सदर अस्पताल में गंदगी देख बिफरे डीएम
सदर अस्पताल में गंदगी देख बिफरे डीएमफोटोखुला नाला, सड़क पर नाले का गंदा पानी व जर्जर सड़क पर जतायी आपत्तिसंबंधित विभाग को तत्काल व्यवस्था सुधारने का दिया निर्देशसीएस को कहा, करें मॉनीटरिंग, गंदगी मुक्त रखे सदर अस्पताल वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरनाला क्यों खुला है, इसे ढका क्यों नहीं गया. इससे गंदगी नहीं फैलती क्या. सभी नालों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement